दुनिया के सबसे लोकप्रिय मोबाइल हैंडसेट में शुमार नोकिया 1100 दोबारा लॉन्च हो सकता है. बेंचमार्क की टेस्ट रिपोर्ट लीक होने से पता चला है कि इसे एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.
गीकबेंच बेंचमार्क रिजल्ट से पता चला कि यह हैंडसेट एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप से लैस है और इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6582) प्रोसेसर लगा है. लिस्ट हुए नोकिया 1100 हैंडसेट में 512 एमबी का रैम है.
नोकिया 1100, 2003 में लॉन्च हुआ था. लॉन्च होते ही यह फोन छा गया था. कंपनी दावा करती है कि इस फोन को दुनियाभर में 25 करोड़ लोगों ने इस्तेमाल किया. स्मार्टफोन आने के बाद यह हैंडसेट मार्केट से गायब हो गया, लेकिन अब जल्द ही नए अवतार में फिर से धूम मचा सकता है.