scorecardresearch
 

Nokia के ये दो नए फोन्स भारत में लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये से शुरू

Nokia ने भारत में कुछ अपने नए फोन्स लॉन्च किए हैं. इसी लिस्ट में Nokia 125 और Nokia 150 के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं. ये दोनों फीचर फोन हैं.

Advertisement
X
 Nokia 150, Nokia 125
Nokia 150, Nokia 125
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Nokia 150 की कीमत 2,299 रुपये है
  • Nokia 125 की कीमत 1,999 रुपये है
  • दोनों ही फोन्स में वायरलेस FM दिया गया है

Nokia ने भारत में कुछ अपने नए फोन्स लॉन्च किए हैं. इसी लिस्ट में Nokia 125 और Nokia 150 के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं. ये दोनों फीचर फोन हैं.

Advertisement

Nokia 150 की बात करें तो ग्राहक इसे भारत में रेड, सियान और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी गई है.

दूसरी तरफ Nokia 125 की बात करें तो ग्राहक इसे चारकोल ब्लैक और पावडर वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही फोन्स को ग्राहक आज यानी 25 अगस्त से ही भारत में टॉप मोबाइल रिटेलर्स से खरीद पाएंगे.

Nokia 125 की खूबियों की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरिएंस के लिए इसमें बड़े बटन्स मौजूद हैं. यूजर्स इसमें क्लासिक स्नेक गेम भी खेल पाएंगे.

ये भी पढ़ें: क्वॉड कैम सेटअप के साथ Nokia 5.3 भारत में लॉन्च, जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

नोकिया के इस नए फीचर फोन में वायरलेस FM रेडियो भी मौजूद है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें लंबी बैटरी मिलेगी. इसमें 1020mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में 2,000 तक कॉन्टैक्ट्स और 500SMS सेव किए जा सकते हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ Nokia 150 की खूबियों का जिक्र करें तो डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस फोन में 4MB रैम के साथ 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है.

इसकी इंटरनल मेमोरी 4MB की है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें FM रेडियो के साथ MP3 म्यूजिक प्लेयर भी दिया गया है.

इसके रियर में फ्लैश के साथ एक VGA कैमरा भी मौजूद है. इसकी बैटरी 1020mAh की है. इस फोन में भी आप क्लासिक स्नेक गेम खेल पाएंगे और दोस्तों के साथ पिक्चर शेयर करने के लिए इसमें ब्लूटूथ का सपोर्ट भी दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement