scorecardresearch
 

Nokia के ये दो स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, जानें नई कीमतें

Nokia 2.2 और Nokia 3.2 की कीमतें भारत में कम कर दी गई हैं. इनकी शुरुआती कीमत अब क्रमश: 6,599 रुपये और 7,499 रुपये हो गई है.

Advertisement
X
Nokia 3.2
Nokia 3.2

Advertisement

  • Nokia 2.2 की कीमत अब 6,599 रुपये से शुरू होगी
  • Nokia 3.2 की कीमत अब 7,499 रुपये से शुरू होगी

Nokia 2.2 और Nokia 3.2 की कीमतें भारत में कम कर दी गई हैं. इनकी शुरुआती कीमत अब क्रमश: 6,599 रुपये और 7,499 रुपये हो गई है. Nokia 2.2 की वास्तविक शुरुआती कीमत 7,699 रुपये और Nokia 3.2 की 7,999 रुपये थी. यानी Nokia 3.2 में 500 रुपये और Nokia 2.2 में 1,100 रुपये की कटौती की गई है. Nokia 2.2 को भारत में जून में लॉन्च किया गया, वहीं Nokia 3.2 की लॉन्चिंग मई में की गई थी.

कीमतों में कटौती के बाद अब Nokia 2.2 के 2GB + 16GB वेरिएंट की कीमत 6,599 रुपये और 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 7,599 रुपये हो गई है. बदली हुई कीमतें फ्लिपकार्ट और नोकिया वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं. Nokia 2.2 ग्राहकों के लिए ब्लैक और स्टील कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डिस्काउंट दोनों ही दिया जा रहा है. वहीं नोकिया की वेबसाइट पर जियो ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक और 100GB एडिशनल डेटा दिया जा रहा है. Nokia 2.2 के 2GB + 16GB वेरिएंट की वास्तविक कीमत 7,699 रुपये और 3GB + 32GB वेरिएंट की वास्तवित कीमत 8,699 रुपये थी.

Advertisement

Nokia 3.2 की बात करें तो कीमतों में कटौती के बाद अब 2GB + 16GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये हो गई है. लॉन्चिंग के वक्त इनकी कीमतें क्रमश: 8,990 रुपये और 10,790 रुपये थी. इसके बाद पिछले महीने ही इनकी कीमतें घटाई गईं थीं. कटौती के बाद इनकी कीमतें क्रमश: 7,999 रुपये और 8,999 रुपये हो गईं थीं. अब एक बार फिर इनकी कीमतें कम कर दी गईं हैं.

इस फोन को ब्लैक और स्टील कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है और नई कीमतों में इसे नोकिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. ऑफर्स की बात करें तो वोडाफोन आइडिया ग्राहक 2,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही ग्राहक 9 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ ले सकते हैं. फिलहाल नई कीमतें ऑनलाइन लाइव कर दी गईं हैं, लेकिन ये साफ नहीं है कि ये प्राइस कट परमानेंट या टेम्परेरी. 

Advertisement
Advertisement