scorecardresearch
 

Nokia के इस स्मार्टफोन की कीमत घटी, अब कीमत 5,999 रुपये से शुरू

Nokia 2.2 की कीमत भारत में घटकर 5,999 रुपये हो गई है. HMD ग्लोबल के इंडिया हेड अजय मेहता ने ये जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है.

Advertisement
X
Nokia 2.2
Nokia 2.2

Advertisement

  • Nokia 2.2 की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये हो गई है
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर है

Nokia 2.2 की कीमत भारत में घटकर 5,999 रुपये हो गई है. HMD ग्लोबल के इंडिया हेड अजय मेहता ने ये जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है. एक महीने पहले ही HMD ग्लोबल ने Nokia 2.2 और Nokia 3.2 की कीमत भारत में घटाई थी. अब एक बार फिर Nokia 2.2 की कीमत में कटौती की गई है. इस बजट नोकिया फोन को भारत में जून में गूगल के एंड्रॉयड वन ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया गया था. Nokia 2.2 का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme C2, Asus ZenFone Max M1, और Redmi 8 जैसे स्मार्टफोन्स से है.

Nokia 2.2 के 2GB रैम वेरिएंट की कीमत अब घटकर 5,999 रुपये हो गई है. वहीं इसका 3GB रैम वेरिएंट 6,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. HMD ग्लोबल के इंडिया हेड अजय मेहता ने कीमत में कटौती की जानकारी दी है. नई कीमत नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर देखी जा सकती है. साथ ही नई कीमत में इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है, जहां इसे स्टील और टंगस्टन ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है.

Advertisement

याद के तौर पर बता दें Nokia 2.2 को भारत में 7,699 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. ये कीमत 2GB रैम + 16GB स्टोरेज के लिए रखी गई थी. वहीं इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये रखी गई थी. पिछले महीने ही इसकी कीमत घटाकर 6,599 रुपये तक कर दी गई थी.

Nokia 2.2 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 5.71-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है. ये स्मार्टफोन 3GB तक रैम और क्वॉड कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर के साथ आता है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP का कैमरा मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा मौजूद है. Nokia 2.2 की इंटरनल मेमोरी 32GB तक की है और इसकी बैटरी 3,000mAh की है.

Advertisement
Advertisement