scorecardresearch
 

Nokia 210 Vs JioPhone 2: क्या है नोकिया के नए फीचर फोन में खास

Aaj Tak Tech Barcelona Nokia 210 Vs JioPhone 2 एचएमडी ग्लोबल के नए फीचर फोन Nokia 210 को हमने इस्तेमाल किया है. यहां जानें जियोफोन 2 की तुलना में ये फीचर फोन कैसा है.

Advertisement
X
Nokia 210 Vs JioPhone 2
Nokia 210 Vs JioPhone 2

Advertisement

एचएडी ग्लोबल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान Nokia 210 पेश किया है. ये फीचर फोन है और इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. हां, इसमें इंटरनेट चलता है. मुमकिन है कंपनी इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेगी, क्योंकि यहां फीचर फोन का मार्केट है.

हमने इस फीचर फोन को यूज किया आप इसका डेमोंस्ट्रेशन वीडियो भी देखेंगे. अगर ये भारत आया तो सीधे तौर पर इस फीचर फोन की टक्कर जियो फोन 2 से होगी. क्योंकि ये दोनों लगभग एक ही कैटिगरी के फोन है. चलिए जानते हैं ये डिवाइस जियो फोन की तुलना में कैसा है. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में कौन किस पर भारी पड़ता है.

सबसे पहले बात करतें हैं Nokia 210 की. ये नोकिया का अब तक का सबसे सस्ता 2.5G फीचर फोन है. इसमें S30+ सॉफ्टवेयर दिया गया है और इसमें इनबिल्ट ओपरा ब्राउजर है जिससे आप बेसिक इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं. यह फोन तीन कलर वेरिएंट्स- रेड, ग्रे और ब्लैग में उपलब्ध होगा.

Advertisement

इस फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें CPU MT6260A दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूसबी जैक दिया गया है. इस फोन का डिस्प्ले 2.4” की है और इसमें डुअल सिम का सपोर्ट है. इस फोन में एफएम रेडियो भी है, जो आज कर स्मार्टफोन्स में देखने को बहुत कम मिलता है.

इस फोन में 16 MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 18 घंटे तक की बैटरी बैकअप दे सकता है. स्टैंडबाय टाइम 20 दिन का है. इसमें MP3 player भी इन्बिल्ट है. इस फोन के रियर पैनल पर एक वीजीए कैमरा दिया गया है.

लुक, फील और परफॉर्मेंस की बात करें तो ये फोन यूज करने में अच्छा लगता है. पुराने नोकिया की फील देता है, जो आज कल नोकिया के नए स्मार्टफोन्स नहीं देते. मेन्यू बोल्ड है और काफी सिंपल है. इसे यूज करना काफी आसान है, आज कल कई फीचर फोन के मेन्यू भी कॉम्पिलेकेटेड होते हैं, लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं है.

JioPhone 2 की बात करें तो यह फीचर्स के मामले में Nokia 210 से आगे है. हालांकि ऑपरेटिंग सिस्टम एक जैसा ही है. जियो फोन 2 में इससे ज्यादा ऐप्स दिए गए हैं और इसमें 4G इंटरनेट कनेक्टिवलिटी भी है. कैमरा भी जियो फोन का बेटर है.

Advertisement

जहां तक फीचर फोन का सवाल है, तो इसे स्मार्टफोन से अलग ही रहना चाहिए. क्योंकि अब सस्ते में कई स्मार्टफोन हैं जिनकी कीमत फीचर फोन से थोड़ी ही ज्यादा होती है. जियो फोन स्मार्ट फीचर फोन की कैटिगरी में आता है. ये थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड भी है. कह सकते हैं कि नोकिया ने फीचर फोन को फीचर फोन ही रखा है. प्योर फीचर फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो आप नोकिया के इस फोन का इंतजार कर सकते हैं. भारत में इसकी कीमत 2,000 रुपये तक होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement