माइक्रोसॉफ्ट का नया डुअल सिम फोन नोकिया 215 इंटरनेट की सेवा से लैस है और यह नोकिया स्टोर्स से देश भर में कहीं भी खरीदा जा सकता है. इसमें एलसीडी स्क्रीन तो है ही, बिल्ट इन एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, ओपरा मिनी ब्राउजर, ब्लूटूथ 3.0 वगैरह जैसे फीचर्स हैं. इसमें एक वीजीए कैमरा भी है लेकिन कोई फ्लैश नहीं है लेकिन इसमें एक टॉर्च लाइट है.
इसका ऑपरेटिंग सिस्टम सीरीज 30+ ओएस है.
यह फोन 12.9 मिमी मोटा है और इसका वज़न 78.6 ग्राम है. इसमें बिंग सर्च, एमएसएन वेदर, फेसबुक, ट्विटर एप्प हैं. इसकी बैटरी 1100 एमएएच की है और कंपनी का दावा है कि यह 20 घंटे का टॉक टाइम और 21 दिनों का स्टैंड बाई टाइम देती है.
नोकिया 215 डुअल सिम फोन चमकदार हरे रंग के अलावा काले और सफेद रंगों में भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 2,149 रुपये रखी गई है.