देश और दुनिया में भले ही इस वक्त नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन की चर्चा हो, लेकिन इस बीच नोकिया ने स्पेन में दो नए बजट डुअल सिम फोन Nokia 220 और Asha 230 को रिलीज किया है. कंपनी के ये दोनों ही फोन एंट्री लेवल बजट फोन हैं जो बाजार में कंपनी की खोती पकड़ को मजबूत बना सकते हैं.
Nokia 220 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. इसके साथ ही इसमें 6.1 सेमी डिस्प्ले और फेसबुक, ट्विटर और कुछ अन्य गेम के साथ कई प्रीलोडेड App हैं. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है. फोन की कीमत 29 यूरो है यानी भारत में यह 2500 रुपये के करीब है. जाहिर है इस रेंज में यह फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ ही ब्रांड नेम भी देगा.
कंपनी के मुताबिक यह फोन डुअल सिम के साथ 24 दिनों का स्टैंडबाय टॉकटाइम देगा, जबकि 2G के साथ 15 घंटे टॉकटाइम की बात कही गई है.
दूसरी ओर, Asha 230 की कीमत 45 यूरो यानी 4000 रुपये रखी गई है. इस फोन में 7.11 सेमी का टच डिस्प्ले और 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. कंपनी का कहना है कि यह फोन डुअल सिम मोड में 21 दिनों का बैटरी बैकअप देगा, जबकि 2G के साथ 12 घंटे बैटरी बैकअप की बात कही गई है. बताया जाता है कि कंपनी इस फोन में कई app ऑप्शन लाने पर भी विचार कर रही है.
गौरतलब है कि नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर भी दोनों फोन को लिस्टेड कर दिया गया है. हालांकि भारतीय ग्राहकों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.