scorecardresearch
 

नोकिया ने उतारा सस्ता डुअल सिम बेसिक फोन

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अब एक सस्ता डुअल सिम बेसिक फोन नोकिया 220 पेश किया है. यह फोन उन लोगों को पसंद आएगा जो टचफोन पसंद नहीं करते या यूज करने में परेशानी महसूस करते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अब एक सस्ता डुअल सिम बेसिक फोन नोकिया 220 पेश किया है. यह फोन उन लोगों को पसंद आएगा जो टचफोन पसंद नहीं करते या यूज करने में परेशानी महसूस करते हैं.

Advertisement

इस फोन की कीमत 2,749 रुपये है. यह फोन नोकिया स्टोर में लिस्ट हो चुका है. इसमें 2X जूम के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है. इसमें अल्फान्यूमेरिक कीपैड है और यह नोकिया ओएस प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह कुल मिलाकर एक बेसिक फोन है जिसमें थोड़ा बहुत इंटरटेनमेंट भी उपलब्ध है.

नोकिया 220 ऐसा फोन है जिसमें डुअल सिम सपोर्ट है और इसका स्क्रीन 2.4 इंच का है. इसका रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल का है. इस फोन की खासियत यह है कि इसका वजन महज 83 ग्राम है और यह ज्यादा चौड़ा भी नहीं है.

लेकिन इसमें इंटरनल मेमोरी बहुत कम है. इसमें एक 32जीबी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है. इसमें इन बिल्ट एफएम रेडियो है. इसकी बैटरी 970 एमएएच की है. इसका टॉक टाइम 15 घंटे का है और स्टैंडबाई टाइम 24 दिनों का है. इसमें 2जी, ब्लूटुथ 3.0, माइक्रो यूएसबी, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5एमएम ऑडियो जैक और डब्ल्यूएच-108 हेडसेट भी मौजूद है.

Advertisement
Advertisement