scorecardresearch
 

नोकिया ने उतारा बेहद सस्ता डुअल सिम फीचर फोन

नोकिया मोबाइल्स ने एक और सस्ता डुअल सिम फीचर फोन पेश किया है जिसकी कीमत महज 3,199 रुपये है. यह नोकिया के सभी स्टोरों में मिल रहा है. यह है नोकिया 225 और यह 4 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. कंपनी ने इसके पहले एक और सस्ता फोन नोकिया 220 उतारा था जो 2,749 रुपए में मिल रहा है.

Advertisement
X
Nokia 225
Nokia 225

नोकिया मोबाइल्स ने एक और सस्ता डुअल सिम फीचर फोन पेश किया है जिसकी कीमत महज 3,199 रुपये है. यह नोकिया के सभी स्टोरों में मिल रहा है. यह है नोकिया 225 और यह 4 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. कंपनी ने इसके पहले एक और सस्ता फोन नोकिया 220 उतारा था जो 2,749 रुपए में मिल रहा है.

Advertisement

नोकिया 225 में कई फीचर हैं और यह अल्फा न्यूमरिक कीपैड है. इसका वजन महज 100 ग्राम है और इसकी मोटाई 10.4 मिमी है. इसका स्क्रीन 2.79 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 320x 240 पिक्सल है. यह 30 ओएस पर आधारित है. हालांकि इसकी मेमरी कम है लेकिन इसमें 32 जीबी का एक्सटर्नल कार्ड लग सकता है.

इस फोन में एक ही कैमरा है जो 2 मेगापिक्सल का है लेकिन इसमें एलईडी फ्लैश नहीं है. इसके अलावा इसमें 2जी (जीआरपीएस), एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटुथ 3.0 है. इसकी BL-4UL X बैटरी 1200 एमएएच की है जो 21 घंटों का टॉक टाइम और 27 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है.

Advertisement
Advertisement