scorecardresearch
 

Nokia के तीन नए फीचर फोन हुए लॉन्च, FB-WhatsApp भी चलेगा

Nokia के तीन नए फीचर फोन हुए लॉन्च. जानें इनकी खास बातें.

Advertisement
X
New Nokia Feature Phones
New Nokia Feature Phones

Advertisement

Nokia 6.2 और Nokia 7.2 के साथ साथ HMD ग्लोबल ने तीन नए फीचर फोन्स को भी प्री-IFA 2019 इवेंट में लॉन्च किया है. ये फीचर फोन्स Nokia 110 (2019), Nokia 800 Tough और Nokia 2720 Flip हैं. Nokia 800 Tough की कीमत EUR 109 (लगभग 8,600 रुपये) रखी गई है और ये ग्राहकों को डार्क स्टील और डेजर्ट सैंड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Nokia 2720 Flip की बात करें तो इसकी कीमत EUR 89 (लगभग 7,000 रुपये) रखी गई है और ग्राहक इसे ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं Nokia 110 (2019) की कीमत $20 (लगभग 1,400 रुपये) रखी गई है और इसे ग्राहक ओशियल ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. 

Nokia 800 Tough के स्पेसिफिकेशन्स

इस फीचर फोन को IP68 वाटर और डस्ट सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है. साथ ही ये फोन मिलिट्री स्टैंडर्ड MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन के साथ उतारा गया है. ऐसे में ये एक्सीडेंटल ड्रॉप और एक्सट्रीम टेम्परेचर में भी बच जाएगा. ये KaiOS पर चलता है और इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 512MB रैम और 4GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम 205 प्रोसेसर दिया गया है. कार्ड की मदद से इंटरनल मेमोरी को 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisement

इस डुअल सिम फीचर फोन में 2MP रियर कैमरा फ्लैश सपोर्ट के साथ दिया गया है. साथ ही यहां 2,100mAh की बैटरी मौजूद है. Nokia 800 Tough में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है और ये फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे ऐप्स के साथ प्रीलोडेड आता है. 

Nokia 2720 Flip के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में क्लैमशेल जैसा डिजाइन दिया गया है और ये दो स्क्रीन के साथ उतारा गया है. इसके एक्सटर्नल स्क्रीन के जरिए कई नोटिफिकेशन्स देखे जा सकते हैं. इस फोन में एक इमरजेंसी बटन भी दिया गया है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन KaiOS पर चलता है और इसमें 2.8-इंच QVGA मेन डिस्प्ले और 1.3-इंच (240x240 पिक्सल) सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 512MB रैम और 4GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम 205 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसमें फ्लैश का भी सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 1,500mAh की है.

Nokia 110 (2019) के स्पेसिफिकेशन्स

ये फोन Nokia Series 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है और इसमें 4MB रैम के साथ 1.77-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है. कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें मिनी सिम सपोर्ट, एक qVGA कैमरा, LED टॉर्चलाइट और FM रेडियो दिया गया है. इस फोन की बैटरी 800mAh की है. इसमें प्रीलोडेड Snake गेम दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement