scorecardresearch
 

Nokia 3.2 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Nokia 4.2 के बाद अब कंपनी ने Nokia 3.2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स हैं और इसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है, जबकि दूसरे वेरिएंट की कीमत  10,790 रुपये का है. 

Advertisement
X
Nokia 3.2
Nokia 3.2

Advertisement

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में Nokia 3.2 लॉन्च कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने Nokia 4.2 भी लॉन्च किया है. ये दोनों ही बजट स्मार्टफोन्स हैं. इन्हें फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान कंपनी ने पेश किया था. इस बजट स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड बटन दिया गया है. इस फोन की कीमत 8,990 रुपये है.

Nokia 3.2 की बिक्री 23 मई से होगी. इस फोन के साथ आपको कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे. वोडाफोन और आईडिया के कस्टमर्स को 2,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. हालांकि ये 50 रुपये के 50 वाउचर के तौर पर होगा. इसे आप सिर्फ 199 रुपये तक के रिचार्ज के लिए यूज कर सकते हैं.

एचडीएफसी कार्ड पर भी डिस्काउंट मिलेगा और यह सिर्फ 15 जून तक के लिए ही वैलिड होगा.

Advertisement

Nokia वेबसाइट से अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आप LAUNCGIFT प्रोमो कोड यूज कर सकते हैं. इससे 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा. इसके अलावा फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट कवर भी मिलेगा. साथ ही छह महीने का इंश्योरेंस मिलेगा. हालांकि इसके लिए आपको Servify यूज करना है और ये ऑफर आप 30 जून तक ही ले सकेंगे. 

Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 3.2 में 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 429 प्रॉसेसर दिया गया है. इसके दो वेरिएंट्स हैं – एक में 2GB रैम दिया गया है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम दिया गया है. इंटर्नल स्टोरेज की बात करें तो 2GB के साथ 16GB मेमोरी दी गई है, जबकि 3GB के साथ 32GB की स्टोरेज है.

Nokia 3.2 में फोटॉग्रफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है. हालांकि इसके 16GB वेरिएंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. हालांकि दोनों वर्जन्स में सॉफ्टवेयर बेस्ड फेस अनलॉक दिया गया है.

Nokia 3.2 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके दो दिन तक चला सकते हैं. इसके साथ ही लगातार म्यूजिक प्लेबैक में ये बैटरी 98 घंटे का बैकअप देगी, लेकिन इसके लिए आपको हेडसेट यूज करना होगा. यह स्मार्टफोन Android Pie पर चलता है.

Advertisement
Advertisement