scorecardresearch
 

Nokia 3.2 और Nokia 4.2 सस्ते हो गए हैं, ये हैं नई कीमतें

Nokia 3.2, Nokia 4.2 कंपनी के बजट स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें इसी साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान पेश किया गया था. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत कम हो गई है.

Advertisement
X
Nokia 4.2
Nokia 4.2

Advertisement

Nokia 3.2 और Nokia 4.2 की कीमत कम हो गई है. ये दोनों स्मार्टफोन्स इसी साल लॉन्च किए गए हैं. हालांकि भारत में इनकी बिक्री मई से शुरू हुई है. सबसे पहले फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान बार्सिलोना में इन दोनों स्मार्टफोन्स को शोकेस किया गया था. 

Nokia 3.2 का 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये का मिल रहा है, जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 8,999 रुपये का मिलता है. ये स्मार्टफोन 8,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ था. यानी 3GB रैम वेरिएंट 1791 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 2GB रैम वेरिएंट लगभग 1000 रुपये सस्ता मिलेगा.

Nokia 4.2 के प्राइस कट की बात करें तो इसे आप 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस का एक ही वेरिएंट है जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. यह फोन 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. ये फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Advertisement

नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर नई कीमतें देखी जा सकती हैं. यहां कुछ दूसरे ऑफर्स भी हैं जिनके तहत आप कैशबैक पा सकते हैं. जल्द ही रिटेल स्टोर्स पर भी नई कीमतों पर ये दोनों स्मार्टफोन्स उपलब्ध होंगे.

Nokia 3.2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 4000mAh की है.

Nokia 4.2 में 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है. पहला लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लि इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 3000mAh की है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement