scorecardresearch
 

Nokia 301 को नहीं भेद पाई गोली, अपने मालिक की जान बचाई

नोकिया के फोन ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि जब बात मजबूत फोन की हो तो उसका मुकाबले दूसरे फोन नहीं कर सकते. जानिए कैसे एक फोन ने बचा ली इस शख्स की जान.

Advertisement
X
माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारी ने ट्वीट की है यह फोटो
माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारी ने ट्वीट की है यह फोटो

Advertisement

अगर आपने नोकिया का 1100 फोन यूज किया है तो पता होगा कि वो गिरने पर आसानी से नहीं टुटता था. फिलहाल स्मार्टफोन के बाजार से नोकिया का सफाया कब को हो चुका ह. लेकिन एक नोकिया के फोन ने एक शख्स की जान बचा दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया का एक फीचर फोन में गोली लगी और उस फोन का मालिक बच गया.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज डेस्टकटॉप, टैबलेट और फोन के जेनेरेल मैनेजर पीटर स्किलमैन ने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के एक शख्स की जान नोकिया फोन की वजह से बच गई, क्योंकि गोली उस फोन में लगी और उसमें फस गई. फोन पर गोली लगने से फोन पूरी तरह टूट गया लेकिन गोली उसे भेद न सकी.

इस ट्वीट के रिप्लाई काफी दिलचस्प हैं. यहां लोग नोकिया के फोन को बुलेट प्रूफ जैकेट की तरह बनाकर फोटो पोस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा कई फनी क्लिप्स और फोटो पोस्ट की जा रही है जिसमें नोकिया के फोन की मजबूती की मिसाल दी जा रही है.

Advertisement

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब किसी फोन ने अपने मालिक की जान बचाई है. 2014 में Nokia Lumia 520 ने ब्राजील के पुलिस को गोली लगने से बचाया था.

इसके अलावा एचटीसी Evo 3D ने भी ऐसी बुलेट प्रूफ शील्ड का काम करके अपने मालिकों की जान बचाई थी.


Advertisement
Advertisement