scorecardresearch
 

Nokia 3310 का क्लोन सिर्फ 799 रुपये में मिल रहा है

Nokia 3310 के क्लोन की डिस्प्ले 1.7 इंच की है और 320*240 रिजोलुशन है. इसमें 1MB रैम और इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 8GB तक किया जा सकता है.

Advertisement
X
Darago 3310, Nokia 3310
Darago 3310, Nokia 3310

Advertisement

दुनिया के सबसे पॉपुलर मोबाइल फोन में से एक है Nokia 3310. अब कंपनी ने 17 साल बाद इसे फिर से लॉन्च किया है. सब कुछ बदल गया है, लेकिन देखने में पुराने हैंडसेट से मिलता जुलता है. दुनिया की कई कंपनियां पॉपुलर हैंडसेट की क्लोन बनाती हैं.

भारतीय निर्माता Drago ने Nokia 3310 जैसा दिखने वाला फोन बनाया है. देखने में यह Nokia 3310 जैसा ही लगता है. लेकिन इसकी कीमत सिर्फ 799 रुपये है. असली Nokia 3310 की कीमत भारत में 3,310 रुपये है.

Nokia 3310 के क्लोन की डिस्प्ले 1.7 इंच की है और 320*240 रेज है. इसमें 1MB रैम और इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 8GB तक किया जा सकता है. इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश भी है. इसकी बैटरी 1,050mAh की है और इसके साथ कंपनी 10 दिन की रिप्लेसमेंट के साथ छह महीने की वॉरंटी भी दे रही है.

Advertisement

डिजाइन को पूरी तरह से Nokia 3310 जैसा जरूर बनाया गया है, लेकिन चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट इसमें नीचे है. जबकि असली Nokia 3310 में यूएसबी पोर्ट ऊपर की तरफ दिया गया है.

निश्चित तौर पर स्पेसिफिकेशन के मामले में Nokia 3310 इससे कहीं आगे और इसलिए इन दोनों को कंपेयर करना ठीक नहीं होगा. चूंकि इसका डिजाइन बिल्कुल Nokia 3310 जैसा ही है, इसलिए आपको इसके बारे में जानना चाहिए . इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर हो रही है जहां इसकी कीमत 799 रुपये है. यह तीन कलर वैरिएंट – नियोन रेड, ब्लैक और नेवी ब्लू में मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement