scorecardresearch
 

17 सालों में इतना बदल गया सबसे पॉपुलर फोन Nokia 3310

17 साल पहले किसी फीचर फोन में कैमरा होना कल्पनाओं में भी नहीं था. लेकिन अब समय बदल चुका है और नए Nokia 3310 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी है जिसमें एलईडी फ्लैश भी है. हालांकि इसे आप कैमरा फोन की तरह जज करने की गलती नहीं ही कर सकते हैं.

Advertisement
X
Nokia 3310 Vs Nokia 3310
Nokia 3310 Vs Nokia 3310

Advertisement

17 साल पहले नोकिया ने 3310 लॉन्च किया था और ऐसा कहा जा सकता है कंपनी ने ताबूत से निकलकर एक बार फिर से 3310 लॉन्च कर दिया है. साल 2000 में कंपनी का सबसे पॉपुलर फोन 3310 लॉन्च किया गया था. यह साल 2017 है और आपके सामने फिर से Nokia 3310 का नया अवतार है.

नोकिया ने भले ही तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, लेकिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा चर्चा Nokia 3310 की हो रही है. इसकी वजह आपको पता है. लोग इससे अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं और कंपनी इसे बखूबी भुना भी रही है.

हालांकि यह देखने में पूरी तरह से पुराने Nokia 3310 जैसा नहीं दिखता, लेकिन अगर इन दोनों को कंपेयर करें तो क्या मिलता है. आइए नजर डालते हैं.

Advertisement

Nokia 3310 Vs Nokia 3310 डिजाइन
17 साल हो गए तो जाहिर है डिजाइन में बदलाव किया गया है. पहले से इसे पतला किया गया है और थोड़ा बड़ा भी है. इसके कॉर्नर कर्व्ड हैं जिसे अच्छी ग्रिप बनती है, हालांकि यह पहले जैसा तगड़ा और मजबूत नहीं दिखता. क्योंकि 3310 के ट्रोल जब बनते हैं तो कहा जाता है इस यह फोन गिरता है चो जमीन में क्रैक आती है फोन में नहीं. समझ गए होंगे आप. पहले वाला 3310 दो कलर में था, लेकिन यह 4 कलर में आया है. इसके बटन पहले जैसे ही पुश वाले हैं और बॉडी प्लास्टिक की बनी है.

Nokia 3310 Vs Nokia 3310 डिस्प्ले
डिस्प्ले काफी बदल गई है. पहले वाले में 1.5 इंच की मोनोक्रोम डिस्प्ले थी, लेकिन इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले है जिसे अब सूरज की रौशनी में भी देखा जा सकता है. जाहिर इसमें कलर डिस्प्ले है और इसकी स्क्रीन कर्व्ड है ताकि ग्रिप अच्छी रहे.

Nokia 3310 Vs Nokia 3310 कैमरा
17 साल पहले किसी फीचर फोन में कैमरा होना कल्पनाओं में भी नहीं था. लेकिन अब समय बदल चुका है और नए Nokia 3310 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी है जिसमें एलईडी फ्लैश भी है. हालांकि इसे आप कैमरा फोन की तरह जज करने की गलती नहीं ही कर सकते हैं.

Advertisement

Nokia 3310 Vs Nokia 3310 बैटरी
17 साल पहले कंपनी ने Nokia 3310 में सिर्फ 2.5 घंटे टॉकटाइम वाली बैटरी दी थी, लेकिन इस बार 22 घंटे की टॉकटाइम वाली बैटरी लगी है. तब स्टैंडबाइ टाइम 55 घंटे की थी, लेकिन अब स्टैंडबाइ टाइम महीने भर का है. बैटरी बैकअप के लिए पुराने Nokia 3310 को जाना जाता था और शायद अब भी उसी के लिए जाना जाएगा. यानी इसे बिना चार्ज किए हफ्ते भर चला ही सकते हैं. पतली या मोटी पिन चार्जर की झंझट नहीं अब आम माइक्रो यूएसबी से ही चार्ज कर सकते हैं.

Nokia 3310 Vs Nokia 3310 सांप वाला गेम यानी स्नेक गेम
स्नेक गेम किसे याद नहीं होगा, नोकिया के फीचर फोन की खासियत ही स्नेक गेम थी. पुराने Nokia 3310 में भी था और नए वाले में भी है. लेकिन इस बार यह रंगीन है. इसे गेमलोफ्ट ने डिजाइन किया है, लेकिन इस गेम में पुराने वाले स्नेक गेम की फील नहीं नजर आती है.

Nokia 3310 Vs Nokia 3310 कीमत
साल 2,000 में इसकी कीमत काफी ज्यादा थी, क्योंकि अभी जैसे सस्ते फोन नहीं थे. हालांकि तब भी इसकी कीमत उस समय के हिसाब से कम थी. कंपनी ने इसे 49 यूरो (लगभग 3,500 रुपये) में लॉन्च किया है. और तब इसे 128 ब्रिटिश पाउंड में पेश किया गया था.

Advertisement

अब देखन यह दिलचस्प होगा की क्या यह पहले जैसा ही पॉपुलर होता है या नहीं. चैलेंज कई हैं, क्योंकि बाजार में अब पहले से ज्यादा हैंडसेट हैं और इससे बेहतर फीचर्स के साथ ही हैं. क्या नोकिया का नोस्टैल्जिया इसे एक फर्श से अर्श तक पहुंचा पाएग? क्या आप इसे खरीदना चाहेंगे? कमेंट में हमें बताएं..

Advertisement
Advertisement