हाल में एचएमडी ग्लोबल ने पॉपुलर फीचर हैंडसेट Nokia 3310 लॉन्च किया है और अब इसकी प्री बुकिंग में यह सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रहा है. ब्रिटिशन मोबाइल फोन रीटेलर कारफोन वेयरहाउस ऐसी पहली कंपनी है जिसने इस पॉपुलर हैंडसेट की प्री रजिस्ट्रेशन शुरू की है.
'द टेलीग्राफ' के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि लॉन्च के हफ्ते भर में इस हैंडसेट के लिए हमें अभूतपूर्व रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग इसके लिए उत्साहित हो कर प्री रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक Nokia 3310 का न सिर्फ हाइप है, बल्कि लोग इसे लिए सही मायनों में खरीदना चाहते हैं.
गौरतलब है कि एचएमडी ग्लोबल ने सबसे पहले चीन में अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोनन Nokia 6 लॉन्च किया. इसकी बिक्री शुरू होने के मिनट भर में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया.
हालांकि एक्सपर्ट्स और अनालिस्ट का मानना है कि एचएमडी ग्लोबल को अपना सारा ध्यान सिर्फ Nokia 3310 पर नहीं रखना चाहिए. क्योंकि एचमडी ग्लोबल के पास नोकिया के हैंडसेट बनाने के लिए सिर्फ 10 साल का लाइसेंस है और ऐसे में अगर कंपनी सिर्फ एक हैंडसेट पर फोकस करती रही तो सैमसंग और ऐपल जैसी कंपनियों से पिछड़ जाएगी.
एचएमडी ग्लोबल के सीईओ ने कहा है कि नोकिया के भारत में बेचे जाने वाले सारे हैंडसेट भारत में ही बनेंगे. जाहिर Nokia 3310 भी मेड इन इंडिया होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जून से पहले भारत में लॉन्च हो जाएगा. हालांकि अभी इसकी भारतीय कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है.