Nokia 3310 (2017) इस साल का सबसे चर्चित फोन है. अब ये फिर से चर्चा में है वजह है फिर से इसका नया अवतार. Nokia 3310 का पुतिन-ट्रंप समिट एडिशन जिसे G20 इंटरनेशनल फोरम में यूएस और रूस के राष्ट्रपतियों के मीटिंग के सम्मान में तैयार किया गया है. ये प्रीमियम फोन अब $2,468 (लगभग 1.60 लाख रुपये) में सेल के लिए उपलब्ध है.
Nokia 3310 का पुतिन-ट्रंप समिट एडिशन रशियन फोन कस्टमाइजर Caviar द्वारा तैयार किया गया है. इसके फीचर रेगुलर वैरिएंट जैसे ही है लेकिन इसके बाहरी आवरण में बदलाव किए गए है. इसके बैक में एक गोल सोने के प्लेट पर ट्रंप-पुतिन की तस्वीर बनी हुई है. इस फोन को टाइटैनियम और ब्लैक वेलवेट से बनाया गया है. इसीलिए ये फोन रेगुलर वैरिएंट थोड़ा भारी होगा मगर मजबूत होगा.
Caviar ने बताया कि इस फोन में डोनाल्ड ट्रंप और पुतीन दोनों ही एक दिशा में देख रहे हैं, जो दुनिया के नेताओं का रूसी-अमेरिकी संबंधों में प्रगति की आम इच्छा को दर्शाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें नए Nokia 3310 (2017) की कीमत 3310 रुपये है.
Caviar ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus का पुतिन-ट्रंप तैयार किया है. इसके लिए यूजर्स को Nokia 3310 की तुलना में ज्यादा पैसा देना होगा.