Nokia 4.2 भारत में बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा. इस स्मार्टफोन में Android 9 Pie दिया गया है और इसमें Snapdragon  439 दिया गया है. 
"/> Nokia 4.2 भारत में बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा. इस स्मार्टफोन में Android 9 Pie दिया गया है और इसमें Snapdragon  439 दिया गया है. 
"/> Nokia 4.2 भारत में बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा. इस स्मार्टफोन में Android 9 Pie दिया गया है और इसमें Snapdragon  439 दिया गया है. 
"/>
 

Nokia 4.2 भारत में लॉन्च, कीमत 10,990 रुपये. जानिए ऑफर्स

Nokia 4.2 भारत में बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा. इस स्मार्टफोन में Android 9 Pie दिया गया है और इसमें Snapdragon  439 दिया गया है. 

Advertisement
X
Nokia 4.2
Nokia 4.2

Advertisement

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में Nokia 4.2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये है. ये कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. Nokia 4.2 भारत में दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और स्टैंड आउठ पिंक के साथ उपलब्ध होगा.  

Nokia 4.2 को 7 मई यानी आज से नोकिया की वेबसाइट से खरीद सकते है. इसके साथ ही आप इसे क्रोमा, रिलायंस, संगीता, पूर्विका, बिग सी और माईजी रीटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. हालांकि इन रिटेल स्टोर्स पर Nokia 4.1 की बिक्री 14 मई से शुरू होगी.

गौरतलब है कि Nokia 4.2 को इसी साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान बार्सिलोना में शोकेस किया गया था. इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले दी गई है और इसका लॉक बटन अलग तरीके का है एलईडी है जो आपको पसंद आ सकता है. Nokia 4.2 में Android 9 Pie दिया गया है

Advertisement

ऑफर्स

ऑफर के तौर पर 10 जून तक Nokia 4.2 की खरीदारी पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए कस्टमर्स Nokia वेबसाइट पर जा कर LAUNCHOFFER प्रोमो कोड यूज कर सकते है. इसके अलावा छह महीने तक की स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर है. एगर आपके पास एचडीएफसी कार्ड है तो आप यहां भी 10% का कैशबैक मिलेगा. ये ऑफर्स 10 जून तक के लिए ही वैलिड हैं.

Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia 4.2 में गूगल असिस्टेंट के लिए एक खास बटन दिया गया है. इसके जरिए Google Assistant  के साथ इंटरऐक्ट कर सकते हैं. इस बटन को लॉन्ग प्रेस करके वॉकी टॉकी मोड ऑन कर सकते हैं. इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.  

Nokia 4.2 में 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है और वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच भी दिया गया है. Nokia 4.2 में Qualcomm Snapdragon 439 दिया गया है. इस फोन में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप बढ़ा भी सकते हैं.

Nokia 4.2 में फोटॉग्रफी के लिए 13 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement