एचएमडी ग्लोबल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के शुरू होने से एक दिन पहले अपने कुछ स्मार्टफोन्स पेश किए हैं. इनमें Nokia 4.2 और Nokia 3.2 भी हैं. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान इसे दिखाया जा रहा है. हमने इन दोनों स्मार्टफोन्स को कुछ समय तक के लिए यूज किया है और इस आधार पर आपको बताते हैं कि ये मिड रेंज स्मार्टफोन्स कैसे हैं.
एक बात साफ है कंपनी ने इसे भारत जैसे मार्केट को टार्गेट करके बनाया गया है. स्मार्टफोन अच्छे दिखते हैं. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी प्रीमियम जैसी ही लगती है. दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड हैं इसमें ब्लॉटवेयर नहीं दिए गए हैं.
सबसे पहले बात करतें है Nokia 4.2 की. इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और ये क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 439 पर चलता है. इनबिल्ट गूगल असिस्टेंट भी दिया गया है. इसके अलावा कंपनी इसे एंड्रॉयड 9 पाई के साथ सेल करेगी. कंपनी के मुताबिक इसमें 3 साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.
ये तो हो गई स्पेसिफिकेशन्स की बात अब बताते हैं कि ये यूज करने पर कैसा है. ये मिड रेंज स्मार्टफोन जैसा ही लगता है. कैमरा ठीक ठाक लगा पहली नजर में, लेकिन इतना भी शानदार नहीं है. डिस्प्ले बेजल लेस है, लेकिन बॉर्डर साफ नजर आते हैं. छोटा वॉटर ड्रॉप नॉच भी है. डिस्प्ले अच्छी है दो रियर कैमरे रियर पैनल हैं और इसके ठीक नीचे आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. हालांकि ये स्मार्टफोन फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है, लेकिन इसके लिए कोई खास सेंसर नहीं है और ये सेल्फी बेस्ड ही है.
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है. इसे होल्ड करना आसान है एक हाथ से आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं. फोन स्लिक नहीं है और ये आपको थोड़ा थिक लग सकता है.
Nokia 3.2, ये स्मार्टफोन इसके दूसरे वेरिएंट से सस्ता होगा. हालांकि इसकी डिस्प्ले 6.26-इंच HD+ की है और ये ब्राइट भी है. इसमें स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी खासियत इसमें दी गई बैटरी है. यानी ये एक तरह का बैटरी स्मार्टफोन होगा. इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन 2 दिन की बैटरी देगा. इसमें रैम 3GB है. इस स्मार्टफोन में सिर्फ एक ही रियर कैमरा दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल का है.
इस स्मार्टफोन में भी फेस अनलॉक दिया गया है. दरअसल अब हर वो स्मार्टफोन सेल्फी कैमरे बेस्ड फेस अनलॉक फीचर्स देते हैं जिसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन पाई दिया गया है. क्योंकि गूगल ने इसमें इसका सपोर्ट दिया है. इस स्मार्टफोन में भी आपको सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे.
अब बात करते हैं कि यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूज करने में कैसा लगा. एक बात तो साफ है कि एचएमडी ग्लोबल के दूसरे एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स भी हमने यूज किए हैं, लेकिन ये दोनों स्मार्टफोन उनसे काफी बेहतर हैं. न सिर्फ सॉफ्टवेयर फ्रंट पर, लेकिन हार्डवेयर, डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में भी ये बेहतर दिखते हैं.
एंट्री लेवल के लिहाज से इसकी डिस्प्ले शानदार है. ब्राइट भी है, बड़ी भी है और यूज करने में भी अच्छा लगता है. फोन होल्ड करने में अच्छा है और बड़ी स्क्रीन के बावजूद इसे एक हाथ से आप चला सकते हैं. कैमरा नॉर्मल है और सिर्फ एक ही लेंस दिया गया है. अच्छी लाइट होने पर कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं.
अब इंतजार है इसके भारत लॉन्च होने का. क्योंकि जिस तरह शाओमी दूसरी कंपनियों को बजट सेगमेंट में लगातार पीछे कर रही है. अब सैमसंग और नोकिया के स्मार्टफोन्स देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे जल्द ही शाओमी के लिए मार्केट में भुचाल जैसा आने वाला है.