scorecardresearch
 

Nokia 5.1 Plus के लिए तैयार है Android 10 अपडेट, इस दिन से कर सकेंगे अपडेट

Nokia 5.1 Plus के लिए Android 10 का अपडेट जारी किया जा रहा है. भारत के भी यूजर्स को पहले चरण में अपडेट दिया जाएगा.

Advertisement
X
Nokia 5.1 Plus
Nokia 5.1 Plus

Advertisement

Nokia 5.1 Plus के लिए कंपनी ने नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है. HMD Global ने ऐलान किया है कि इस स्मार्टफोन के लिए Android 10 का फाइनल बिल्ड तैयार है. अगर आपके पास Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन है तो आप अपडेट कर सकते हैं.

कंपनी ने कहा है कि ये अपडेट शुरुआत में कुछ देशों के लिए ही दिया जा रहा है. इसे भी स्टेज्ड मैनर यानी कई चरणों में यूजर्स को दिया जाएगा. कंपनी ने ये भी बताया है कि इसके बाद किन स्मार्टफोन्स में Android 10 का अपडेट दिया जाएगा.

Nokia 5.1 Plus के बाद कंपनी Nokia 1 Plus, Nokia 1, Nokia 2.1, Nokia 3.1 और Nokia 5.1 में Android 10 का अपडेट मिलना शुरू होगा. ये इस साल की दूसरी तिमाही से शुरू हो सकता है.

Advertisement

भारतीय Nokia 5.1 Plus यूजर्स की बात करें तो यहां 22 मई से अपडेट मिलने शुरू हो जाएंगे. इस दौरान भारत सहित कई और देशों में अपडेट मिलेगा. कुल मिला कर Nokia 5.1 Plus के 50% युनिट्स में अपडेट पहले चरण में ही मिल जाएगा.

Nokia 5.1 Plus में दिए गए Android 10 के अपडेट का साइज 1.32GB का है. अगर आपके पास भी Nokia 5.1 Plus है तो 22 मई से अपडेट चेक कर सकते हैं. वाईफाई कनेक्ट करके डाउनलोड करें और बैकअप ले कर अपडेट करें.

गौरतलब है कि Nokia 5.1 Plus भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 5.9 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और नॉच है.

ये स्मार्टफोन MediaTek Helio P60 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement