scorecardresearch
 

Nokia 5.1 Plus के दो नए वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Nokia 5.1 Plus एचएमडी ने भारत में इस स्मार्टफोन के दो नए वेरिएंट को ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
X
Nokia 5.1 Plus
Nokia 5.1 Plus

Advertisement

HMD ग्लोबल ने Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन को 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च किया है.  Nokia 5.1 Plus की पहली बिक्री पिछले साल अक्टूबर में हुई थी. लॉन्च के वक्त ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता था. हालांकि अब ये एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है. ये एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है और इसमें गूगल लेंस, मल्टीटास्किंग के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर, गूगल प्ले इंस्टैंट और बैटरी सेविंग फीचर्स भी दिए गए हैं.

Nokia 5.1 Plus के नए वेरिएंट्स बिक्री 7 फरवरी से शुरू होगी. इसकी ऑनलाइन सेल Nokia.com/phones पर की जाएगी. साथ ही 12 फरवरी से इसे तीन कलर ऑप्शन- ग्लॉस ब्लैक, ग्लॉस वाइट और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू में मोबाइल रिटेल आउटलेट्स में उपलब्ध कराया जाएगा.

जहां तक कीमतों की बात है तो Nokia 5.1 Plus के नए 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है. वहीं 4GB रैम /64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तौर पर एयरटेल ग्राहकों को 2,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये के प्लान्स में 12 महीने तक 240 GB डेटा मिलेगा.

Advertisement

Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nokia 5.1 Plus में हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है और इसमें नॉच के साथ 5.86-इंच HD+ (720x1520) डिस्प्ले मिलता है. इसमें MediaTek Helio P60 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी लवर्स के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. यहां कैमरों में AI का भी सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी Nokia 6.1 Plus की ही तरह 3,060mAh की है.

Advertisement
Advertisement