scorecardresearch
 

Nokia 5.3 की बिक्री आज से शुरू, शुरुआती कीमत- 13,999 रुपये

Nokia 5.3 को दो वेरिएंट्स- 4GB + 64GB और 6GB + 64GB में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 15,499 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
Nokia 5.3
Nokia 5.3
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस फोन को पिछले ह्फ्ते लॉन्च किया गया था
  • इसका फोन ग्लोबल डेब्यू मार्च में हुआ था
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है

Nokia 5.3 को आज यानी 1 सितंबर को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. वहीं, इसका ग्लोबल डेब्यू मार्च में हुआ था. ये ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एक क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है.

Advertisement

Nokia 5.3 को दो वेरिएंट्स- 4GB + 64GB और 6GB + 64GB में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 15,499 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये फोन चारकोल, सियान और सैंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ग्राहक आज इसे ऐमेजॉन और नोकिया इंडिया वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

Nokia 5.3 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (स्टॉक एंड्रॉयड) पर चलता है. इसमें 6.55-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. इसके अलावा 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.

Advertisement

इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में ही दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement