scorecardresearch
 

Nokia 6.2 भारत में आज हो रहा है लॉन्च, जानें क्या है खास

Nokia 6.2 को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. Nokia 6.2 को पिछले महीने बर्लिन में IFA के दौरान लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
Nokia 6.2
Nokia 6.2

Advertisement

  • Nokia 6.2 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है
  • Nokia 6.2 में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मौजूद है

Nokia 6.2 को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. इस एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर टीज किया गया था और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल डील्स पेज से ये जानकारी मिली है आज इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल Nokia 6.2 की लॉन्चिंग के संबंध में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. Nokia 6.2 को पिछले महीने बर्लिन में IFA के दौरान लॉन्च किया गया था.

IFA 2019 में Nokia 6.2 की कीमत यूरोप के लिए 3GB + 32GB वेरिएंट में EUR 199 (लगभग 15,800 रुपये) रखी गई थी. अगर Amazon टीजर पेज के हवाले से बात करें तो Nokia 6.2 सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक आइस कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Nokia 6.2 की भारत में कीमत यूरोप की कीमत के आसपास रखी जा सकती है.

Advertisement

Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स

चूंकि ये स्मार्टफोन IFA में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन्स भी मालूम हैं. ये डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें HDR10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मौजूद है.  

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप में 16MP प्राइमरी कैमरा, 5MP डेप्थ सेंसर और 8MP वाइड एंगल शूटर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को सेल्फी कैमरा 8MP का है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-C पोर्ट, GPS और 4G LTE का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement