scorecardresearch
 

Nokia ने पेश किया 4GB रैम वाला मिड रेंज स्मार्टफोन, जानें खूबियां

तमाम अफवाहों और सुर्खियों के बाद HMD ग्लोबल ने आखिरकार नए साल में अपना पहला स्मार्टफोन Nokia 6 (2018) पेश कर दिया है. ये मॉडल पिछले साल आए Nokia 6 का ही अगला वर्जन है. इसे चीन में पेश किया गया है. बाकी बाजारों में इसकी उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. चीन में इसकी बिक्री 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी.

Advertisement
X
Nokia 6 (2018)
Nokia 6 (2018)

Advertisement

तमाम अफवाहों और सुर्खियों के बाद HMD ग्लोबल ने आखिरकार नए साल में अपना पहला स्मार्टफोन Nokia 6 (2018) पेश कर दिया है. ये मॉडल पिछले साल आए Nokia 6 का ही अगला वर्जन है. इसे चीन में पेश किया गया है. बाकी बाजारों में इसकी उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. चीन में इसकी बिक्री 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी.

Nokia 6 (2018) के 32GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 14,600 रुपये ) और  64GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 16,600 रुपये) रखी गई है. दोनों ही वैरिएंट ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.

नए नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इस बार इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक में दिया गया है. डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Nokia 6 (2018) आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट पर चलता है. उम्मीद है कि भविष्य में इसमें ओरियो अपडेट भी दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 16:9 रेशियो के साथ 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement

Nokia 6 (2018) में 4GB LPDDR4 रैम के साथ 2.2GHz स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल टोन LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें एक खास फीचर बोथी भी मौजूद है, जिससे दोनों कैमरों को एक साथ चलाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें FM radio, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v5, GPS/ A-GPS, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 172 ग्राम है. 

Advertisement
Advertisement