नोकिया का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 6 चीन में लॉन्च हो चुका है. हालांकि भारत में यह कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है यानी कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन भारत में यह स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर Nokia 6 उपलब्ध है.
इस वेबसाइट पर इसकी कीमत 32,440 रुपये है. हालांकि यह भी लिखा है कि पहले इसे बुक कराना होगा जिसके 25 दिन बाद ही इसकी डिलिवरी होगी. इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘फोन को विदेश से इंपोर्ट किया जा रहा है इसलिए इसे 20 से 25 दिन लगेंगे और अगर इंतजार नहीं कर सकते तो इसे न खरीदें’
गौरतलब है कि चीन में Nokia 6 की कीमत CNY 1,699 (लगभग 17,000 रुपये) है. यानी ईबे पर इसे डबल से ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है. आपको बता दें कि ईबे पर कोई दूसरे सेलर अपने सामान बेचते हैं, इसलिए कई बार यहां लोग ठगे भी जाते हैं. हालांकि यह प्रोडक्ट ईबे की गारंटी पॉलिसी के तहत आता है यानी प्रोडक्ट न मिलने की स्थिति में पैसे वापस मिल जाते हैं.
Nokia 6 में गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 430 Soc प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. डुअल सिम वाले Nokia 6 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.