scorecardresearch
 

Carl Zeiss लेंस के साथ आ सकता हैं Nokia 7 और Nokia 8

स्केच में दो स्मार्टफोन्स दिख रहे हैं जिनमें से एक में दो कैमरा है जबकि दूसरे में सिर्फ एक कैमरा ही है. लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया जा सकता है.

Advertisement
X
Nokia 6
Nokia 6

Advertisement

Nokia ने हाल ही में आक्रामक तरीके से एक बार फिर से मोबाइल बाजार में वापसी करने का ऐलान किया है. तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी ने 16 साल पुराने Nokia 3310 को भी फिर से लॉन्च किया गया है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia दो नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जिसमें Carl Zeiss लेंस लगा होगा.

Nokia 7 और Nokia 8 के कथित स्केच चीनी वेबसाइट Baidu पर दिखने शुरू हुए हैं. इनमें से एक स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरा सेटअप दिख रहा है और यहां Carl-Zeiss भी लिखा हुआ है. गौरतलब है कि Nokia पहले अपने हाई एंड स्मार्टफोन्स में Carl Zeiss लेंस वाला कैमरा देता था जिसकी क्वॉलिटी तब बेस्ट मानी जाती थी.


Baidu वेबसाइट पर शेयर किए गए हैं ये स्केच

स्केच में दो स्मार्टफोन्स दिख रहे हैं जिनमें से एक में दो कैमरा है जबकि दूसरे में सिर्फ एक कैमरा ही है . लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया जा सकता है.

Advertisement

Baidu वेबसाइट पर शेयर किए गए हैं ये स्केच

बताया जा रहा है कि Nokia 8 प्रीमियम स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 835 चिपसेट होगा. इसके अलावा इसमें 6GB रैम और 64GB या 128GB की इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है. साथ ही में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन वाला 24 मेगापिक्सल कैमरा होने की भी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन को मई महीने में पेश किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement