scorecardresearch
 

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Nokia 7.2 भारत में लॉन्च, साथ हैं ढेरों ऑफर्स

Nokia 7.2 की शुरुआती कीमत 18,599 रुपये रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी.

Advertisement
X
Nokia 7.2
Nokia 7.2

Advertisement

Nokia 7.2 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में IFA 2019 में पेश किया गया था. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 18,599 रुपये रखी गई है. वहीं टॉप वेरिएंट 6GB + 64GB को ग्राहक 19,599 रुपये में खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन चारकोल और सियना ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसे 23 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Nokia 7.2 को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदने पर HDFC बैंक कार्ड्स पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक ऑफर 31 अक्टूबर तक उपलब्ध होगा. इसके अलावा ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक HDFC कंज्यूमर फाइनेंस पर भी मिलेगा. साथ ही यहां 31 अक्टूबर तक Bajaj Finance, IDFC First Bank, HDFC Bank CD loans, और HDBFS के जरिए शॉपिंग करने पर जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस और नो इंट्रेस्ट कॉस्ट के साथ एक स्पेशल जीरो ट्रिपल ऑफर भी मिलेगा.

Advertisement

जियो ग्राहकों को 198 रुपये और 299 रुपये के रिचार्ज के साथ 7,200 रुपये के फायदे मिलेंगे. इसमें जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और क्लियरट्रिप की तरफ से 3,000 रुपये का वाउचर और जूमकार की ओर से 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर से शॉपिंग करने पर ग्राहकों को HMD ग्लोबल द्वारा 2,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट ग्राहकों को 2,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा. दोनों ही ऑफर्स 31 अक्टूबर तक ही मिलेंगे.  

इसके अलावा फ्लिपकार्ट द्वारा HDFC बैंक डेबिट कार्ड यूजर्स को 28 सितंबर तक 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जाएगा. वहीं फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज फेस्टिवल सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को खरीदने पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.

Nokia 7.2 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और ये एंड्रॉयड 10 पर अपग्रेड होगा. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है. इसलिए इसमें तीन साल के लिए मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल के लिए OS अपडेट मिलेगा. इसके अलावा HMD ग्लोबल ने जानकारी दी है कि Nokia 7.2 यूजर्स को 130 रुपये की वैल्यू वाले गूगल वन का तीन महीने का मेंबरशिप ट्रायल मुफ्त में दिया जाएगा.  

Advertisement

Nokia 7.2 में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और HDR10 सपोर्ट के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोज और वीडियोज के लिए यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है और इसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है.  

Advertisement
Advertisement