scorecardresearch
 

सस्ता हुआ Nokia का ये स्मार्टफोन, 7,000 रुपये तक घटी कीमत, साथ हैं ये ऑफर्स

भारत में Nokia 8.1 की कीमत कम कर दी गई है. यहां जानें इस स्मार्टफोन की नई कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Nokia 8.1
Nokia 8.1

Advertisement

Nokia 8.1 की कीमत भारत में घटा दी गई है. कीमतों में कटौती 4GB और 6GB दोनों ही वेरिएंट्स में की गई है. घटी हुई कीमत में इस स्मार्टफोन को ऑफिशियल नोकिया इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. Nokia 8.1 के बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत वास्तविक कीमत से 7,000 रुपये तक कम हो गई है. वहीं फोन के टॉप 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत में भी भारी कटौती हुई है.

Nokia 8.1 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट को भारत में 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसे अब नोकिया ऑनलाइन स्टोर से 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं फोन के 6GB + 128GB वेरिएंट को देश में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत 22,999 रुपये कर दी गई है. Amazon पर 4GB रैम वाले बेस वेरिएंट को 19,250 रुपये और टॉप 6GB मॉडल को  23,850 रुपये में सेल किया जा रहा है.

Advertisement

इस डील को और भी बेहतर करते हुए नोकिया इंडिया ई-स्टोर पर 4000 रुपये की कीमत का गिफ्ट कार्ड,‘MATCHDAYS' प्रोमोकोड के साथ वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 9 महीने की अवधि के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. इसके अलावा एयरटेल की ओर से 199 रुपये से आगे के प्लान में 1TB तक एडिशनल 4G डेटा दिया जा रहा है. वहीं एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों को 120GB तक एडिशनल डेटा, तीन महीने तक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसके लिए प्लान की शुरुआत 499 रुपये से होगी.

Nokia 8.1 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.18-इंच फुल-HD+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6GB तक रैम, डुअल रियर कैमरा (12MP+13MP), 20MP सेल्फी कैमरा और 18W फास्ट चार्जर के साथ 3,500mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement
Advertisement