फिनलैंड की कंपनी HMD Global एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस बार ट्रेंड को फॉलो करते हुए पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के आखिर में कंपनी Nokia 8.1 का अगला वेरिएंट Nokia 8.2 लॉन्च करेगी.
इस स्मार्टफोन में टॉप एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे और डिजाइन भी प्रीमियम होगा. सेल्फी के लिए पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा और ये Qualcomm Snapdrago 730 के साथ आ सकता है. हालांकि Nokia 8.1 में Snapdragon 710 प्रोसेसर दिया गया था.
Nokiamob की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन के साथ Snapdragon 7XX सीरीज देती रहेगी और उम्मीद जताई गई है कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 735 प्रोसेसर दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन भी बेजल लेस होग और पॉप अप सेल्फी कैमरे की वजह से इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच की भी जरूरत नहीं होगी.
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी Nokia 5.2 भी लॉन्च करने की तैयारी में है, लेकिन इस फोन के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी नहीं है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. डिजाइन भी बदल कर ऑल ग्लास किया जा सकता है और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जा सकता है.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 के दौरान कंपनी कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. पिछली बार भी कंपनी ने MWC19 के दौरान के कई स्मार्टफोन शोकेस के लिए रखे थे और पांच कैमरे वाला Nokia 9 Pure View पेश किया गया था.