scorecardresearch
 

गजब! पहली बार ऐसे डिजाइन में Nokia का स्मार्टफोन लॉन्च

Nokia मोबाइल लॉन्च इवेंट के दौरान HMD ग्लोबल ने बार्सिलोना में रविवार को नए स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का ही अपडेटेड वर्जन है. इसमें कर्व्ड ग्लास फिनिश के साथ स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है.

Advertisement
X
Nokia 8 Sirocco
Nokia 8 Sirocco

Advertisement

Nokia मोबाइल लॉन्च इवेंट के दौरान HMD ग्लोबल ने बार्सिलोना में रविवार को नए स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का ही अपडेटेड वर्जन है. इसमें कर्व्ड ग्लास फिनिश के साथ स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत EUR 749 (लगभग 60,000 रुपये) रखी है. इस स्मार्टफोन को अप्रैल की शुरुआत में ब्लैक कलर ऑप्शन में सेल किया जाएगा.

Nokia 8 Sirocco में 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.5- इंच QHD (1440x2560 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा. इसमें 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. 13 मेगापिक्सल वाले कैमरे में टेलीफोटो लेंस दिया गया है जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम मौजूद है. डुलअ रियर कैमरे के साथ डुअल टोन LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं Nokia 8 Sirocco के फ्रंट में फिक्स्ड फोकस लेंस और f/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

Nokia 8 Sirocco की इनबिल्ट मेमोरी 128GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है. ये एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है और इसको IP67 रेटिंग दी गई है. यानी ये वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंस है.

Advertisement
Advertisement