Nokia 8110 4G फोन जो अपने कर्व्ड शेप और येलो कलर ऑप्शन के कारण बनाना फोन के नाम से पॉपुलर है, इसे अब भारत में उपलब्ध करा दिया गया है. याद के तौर पर बता दें 4G-इनेबल्ड फीचर वाले इस फोन को भारत में इस महीने की शुरुआत में HMD ग्लोबल द्वारा लॉन्च किया गया था. वहीं फरवरी के महीने में MWC 2018 के दौरान इसका ग्लोबल डेब्यू हुआ था.
जियोफोन और जियोफोन 2 की तरह ये फीचर फोन भी KaiOS पर चलता है. साथ ही इसमें जीमेल, आउटलुक और क्लासिक स्नैक गेम का भी सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा यूजर्स 4G कनेक्शन के जरिए Wi-Fi हॉटस्पॉट भी क्रिएट कर सकते हैं.
Nokia 8110 4G की कीमत भारत में 5,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री बनाना येलो और ट्रैडिशनल ब्लैक कलर ऑप्शन भी होगी. इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन नोकिया पार्टनर रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकता है. HMD ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत 544GB फ्री 4G डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा और स्वभाविक तौर पर इसमें नियम और शर्तें शामिल होंगी.
Nokia 8110 4G बनाना फोन स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 8110 में 2.4-इंच QVGA कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 512MB रैम के साथ 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो सिम स्लॉट सपोर्ट वाले इस फीचर फोन में डुअल कोर 1.1 GHz क्वॉलकॉम 205 चिपसेट दिया गया है.
इस फीचर फोन के बैक में 2MP का कैमरा भी मौजूद है. इसकी बैटरी 1500mAh की है और कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, BT 4.1, GPS/AGPS, माइक्रो USB 2.0, और 3.5mm AV जैक सपोर्ट दिया गया है.