चर्चा है कि Nokia 9.3 PureView, Nokia 9 PureView का अपग्रेड होने वाला है. अब एक नई लीक के हवाले से ये जानकारी मिली है कि HMD ग्लोबल के इस अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले और 108MP का कैमरा दिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक अपकमिंग फ्लैगशिप में 9 PureView की तरह रियर सेंसर मिलेंगे. इनमें से एक सेंसर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट मिलेगा.
संभावना जताई जा रही है कि इस फोन को 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस डिवाइस को बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, ट्रेड फेयर को कोरोना वायरस के चलते कैंसिल कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: iPhone SE 2020 लॉन्च के साथ ऐपल ने बंद की iPhone 8 सीरीज की बिक्री
टिप्स्टर Nokia anew ने HMD ग्लोबल के अपकमिंग फ्लैगशिप के बारे में ट्विटर पर कुछ जानकारियां साझा की है. पोस्ट के मुताबिक कथित Nokia 9.3 PureView में सैमसंग का 108MP सेंसर या सोनी का 64MP सेंसर दिया जाएगा. इनमें से कोई एक सेंसर फ्लैगशिप में इंटीग्रेट किया जाएगा और इसका इस्तेमाल वीडियो शूटिंग के लिए किया जाएगा.
इसके अलावा टिप्स्टर ने ये भी दावा किया है कि नोकिया फ्लैगशिप में OIS का भी सपोर्ट मिलेगा, लेकिन इसका सपोर्ट केवल एक कैमरे के लिए दिया जाएगा. टिप्स्टर का ये भी कहना है कि चर्चित Nokia 9.3 PureView 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा. ये फीचर अब काफी स्मार्टफोन्स में दिया जाता है. जानकारी ये भी सामने आई है कि अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के 10 से भी ज्यादा प्रोटोटाइप तैयार किए गए हैं और कंपनी 20MP, 24MP और 48MP सेंसर्स को भी टेस्ट कर रही है.
सप्लाई चेन प्रभावित होने की वजह से Nokia 9.3 PureView को या तो 2020 के बीच में लॉन्च किया जाएगा या इस साल के अंत तक. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद होगा.