scorecardresearch
 

5 कैमरों वाला Nokia 9 Pure View भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Nokia 9 Pure View ग्लोबल लॉन्च के चार महीने के बाद भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 50 हजार (49,999 रुपये) है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 845 प्रॉसेसर दिया गया है.

Advertisement
X
Nokia 9 Pure View
Nokia 9 Pure View

Advertisement

HMD Global ने आखिरकार भारत में Nokia 9 Pure View लॉन्च कर दिया है. नोकिया के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Mobile World Congress 2019 के दौरान Barcelona में पेश किया गया था. चार महीने हो गए और अब इसे भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 5 रियर कैमरा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 2K pOLED डिस्प्ले दी गई है.  

भारत में Nokia 9 Pure View की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 17 जुलाई से शुरू होगी, इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. हालांकि यह रीटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा. Nokia 9 Pure View के साथ कंपनी ने कुछ ऑफर्स का भी ऐलान किया है. इसके तहत पहले 30 के दिन के अंदर Nokia Mobile Cars से Nokia 9 Pure View खरीदने पर Top tier कस्टमर सर्विस मिलेगी इसके साथ ही Nokia 9 Pure View के एक्स्पर्ट टिप्स और ट्रिक्स के लिए ट्रेनर ऐक्सेस भी मिलेगा. एडिशनल डिस्काउंट के तौर पर 10 फीसदी का कैशबैक भी दिया जाएगा.  

Advertisement

हालांकि 10% डिस्काउंट के लिए आपको HDFC कार्ड से शॉपिंग करनी होगी. लिमिटेड पीरियड ऑफर के तौर पर कंपनी Nokia 9 Pure View के साथ Nokia 705 Earbuds भी दिया जाएग जिसकी वैल्यू 9999 रुपये है. इतन ही नहीं Nokia की वेबसाइट से खरीदने पर आपको 5,000 रुपये गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा.  

Nokia 9 Pure View स्पेसिफिकेशन्स

हमने आपको Nokia 9 Pure View का फर्स्ट इंप्रेशन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान ही दिया था जो आप इस खबर के नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं.

Nokia 9 Pure View के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तोइ इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की 2K pOLED डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 845 प्रॉसेसर दिया गया है और यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. इसमें कंपनी ने Pure Display टेक का यूज किया है जो HDR10 सपोर्ट करता है. फोन में इन डिस्प्ले सेंसर भी दिया गया है.

Nokia 9 Pure View का कैमरा इसकी खासियत है. लेंस के बारे में बात करें तो इसमें पेंटा लेंस सेटअप रियर पैनल पर दिया गया है. इसके रियर में लगे पांच लेंस 12 मेगापिक्सल के हैं और ये एक साथ काम करते हैं और रिजल्ट में बेहतर हाई रेज फोटोज मिलती हैं और इसकी लाइटिंग भी अच्छी होती है. इसके द्वारा 60 मेगापिक्सल इमेजिंग डेटा वाली तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं.

Advertisement
Nokia  9 Pure View में Android One प्लेटफॉर्म दिया गया है जो Android 9 Pie बेस्ड है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3320 mAh की है और इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement