scorecardresearch
 

Nokia 9 PureView: यहां जानें दुनिया के पहले 5 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की सारी खूबियां

Nokia 9 PureView एचएमडी ग्लोबल ने दुनिया के पहले पांच रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें कीमत से लेकर फीचर तक सब कुछ. 

Advertisement
X
Nokia 9 Pureview
Nokia 9 Pureview

Advertisement

MWC 2019 के दौरान रविवार को बार्सिलोना में आयोजित इवेंट में Nokia 9 PureView को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया. इस स्मार्टफोन की चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही थी. इसकी खूबियां और रेंडर्स कई मौकों पर सामने आए थे. हालांकि सारी चर्चाओं की विराम देते हुए कंपनी ने आधिकारिक लॉन्चिंग कर दी है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसके रियर में 5 कैमरे दिए गए हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कैमरे को किसी फोन में दिया गया सबसे एडवांस्ड कैमरा बताया है. इसमें ना केवल 5 कैमरे दिए गए हैं, बल्कि कर्व्ड ग्लास डिजाइन और फ्लैगशिप लेवल स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी दिया गया है.

Nokia 9 PureView की कीमत और उपलब्धता

Nokia 9 PureView को USD 699 (लगभग 50,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को चुनिंदा बाजारों में मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया है. गौर करने वाली बात ये है कि इसे पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 8 Sirocco से मिलते-जुलते कीमत में ही उतारा गया है. Nokia 8 Sirocco को पिछले साल भारत में 49,999 रुपये में उतारा गया था. ऐसे में उम्मीद है कि भारत में भी इसी के आसपास वाली कीमत में ही उतारा जा सकता है.

Advertisement

Nokia 9 PureView के स्पेसिफिकेशन्स

जैसा कि हमने ऊपर बताया इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी बैक में दिया गया है 5 कैमरा सेटअप है. 5 कैमरे के साथ यहां LED फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस दिया गया है. ये 5 कैमरे 12MP f/1.8 सेंसर्स हैं और इनमें से तीन 12MP f/1.8 सेंसर्स हैं. 5 में से तीन मोनोक्रोम लेंस हैं वहीं दो RGB लेंस हैं.

प्रोसेसर- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845. ये एक हाई एंड प्रोसेसर है. हालांकि क्वॉलकॉम ने लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 को भी लॉन्च कर दिया है. लेकिन फिलहाल 70,000 रुपये के स्मार्टफोन्स जैसे- Pixel 3 भी स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आते हैं. ऐसे में Nokia 9 PureView को भी पावरफुल प्रोसेसर वाला माना जा सकता है.

रैम- 6GB

इंटरनल स्टोरेज- इस स्मार्टफोन में 128GB की स्टोरेज दी गई है. चूंकि इसमें 5 कैमरे हैं और ये स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए खासतौर पर बनाया गया है. ऐसे में इतनी स्टोरेज जरूर यूजर्स के काम आएगी.

स्क्रीन-  2K रिजोल्यूशन के साथ 5.99-इंच OLED स्क्रीन दी गई है. यहां प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी मौजूद है.

रियर कैमरा- 5 कैमरे 12 मेगापिक्सल इमेज सेंसर के साथ हैं. तीन मोनोक्रोम सेंसर और 2 RGB सेंसर्स हैं.

फ्रंट कैमरा- यहां 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसकी स्क्रीन को फ्लैश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

सॉफ्टवेयर- एंड्रॉयड 9 पाई.

बैटरी- 3320 mAh

इस स्मार्टफोन की बाकी खूबियों की बात करें तो यहां 5 कैमरे मौजूद हैं. जो ये सुनिश्चित करते हैं कि आपको बेहतरीन तस्वीर मिले. इस स्मार्टफोन से स्लो शटर फोटोज भी बेहतरीन क्लिक की जा सकती है. Nokia 9 Pureview को Light और Zeiss की साझेदारी में तैयार किया गया है. यहां Light के साथ मिलकर एक कस्टम प्रोसेसिंग चीप तैयार की गई है जो तस्वीरों को खास बनाती है. ये स्मार्टफोन Qi वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें मेटल और ग्लास बॉडी दी गई है.

Advertisement
Advertisement