Nokia आज भारत में अपने तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह पहला मौका है जब भारतीय कस्टमर्स के पास Nokia को एंड्रॉयड के साथ यूज करने का मौका मिलेगा. लेकिन नोकिया के लिए बुरी खबर यह है कि लॉन्च से पहले ही इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमतें लीक हो गई हैं.
Nokia 6 की अमेजॉन लिस्टिंग भी सामने आ गई है जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि यह सिर्फ अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर मिलेगा. इसकी कीमत यहां 14,999 रुपये लिखी है.
चूंकि इन तीनों स्मार्टफोन को कंपनी ने पहले ही लॉन्च किया था जिसमें दो को बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था. इन तीनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही पता हैं और लॉन्च के दौरान इनकी कीमतें, उपलब्धता और ऑफर्स के बारे में कंपनी ऐलान करने वाली है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इन तीनों स्मार्टफोन की कीमतें लीक हो जाना थोड़ा अजीब जरूर है.
बहराहाल हम इसके आधिकारिक लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद हम आपके लिए अपडेट लेकर हाजिर होंगे. ऐसा भी संभव है कि ये लीक हुई कीमतें असल न हों, क्योंकि कई बार ऐसा होता है.
Nokia 5 स्पेसिफिकेशन
नए NOKIA 5 में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास के साथ आएगा. नए फोन में 2GB रैम एंड्रायड 7.1.1 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. NOKIA 5 में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia 6 स्पेसिफिकेशन
Nokia 6 में गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 430 Soc प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. डुअल सिम वाले Nokia 6 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है.
Nokia 3 स्पेसिफिकेशन
इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी बेहतर है. इसमें MTK क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसका बैक एल्यूमिनियम और पॉलिकार्बोनेट का बना है जो इसे प्रीमियम टच देता है.