नोकिया जल्द ही तीन नए लूमिया फोन लॉन्च करेगी. ये हैं लूमिया 630, लूमिया 635 और लूमिया 930. एक अंग्रेजी अखबार ने नोकिया के पूर्व सीईओ स्टीफन इलोप के हवाले से यह जानकारी दी.
इलोप अब माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर रहे हैं, जिसने नोकिया का अधिग्रहण किया है. नोकिया लूमिया की सफलता से कंपनी बेहद उत्साहित है और अब वह अपने ग्राहकों को कई नए मॉडल देना चाहती है. लुमिया 630 की कीमत 159 डॉलर (9500 रुपये), लूमिया 635 की 189 डॉलर (11,329 रुपये) और लूमिया 630 डुअल सिम फोन की 169 डॉलर (10,123 रुपये) कीमत होगी.
लूमिया 635 दरअसल लूमिया 630 का ही 4जी संस्करण है. लुमिया 635 फिलहाल अमेरिका में ही बिकेगा, लेकिन लूमिया 630 दुनिया भर के बाजारों में बेचा जाएगा. जून महीने में यह भारत में भी उपलब्ध होगा. 630 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 से चलेगा. यह 1.2 Ghz से चलने वाला क्वॉड कोर प्रॉसेसर है.
इस हैंडसेट की स्क्रीन 4.5 इंच की और इसकी बैटरी 1850 mAh की होगी. इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा ऑटो फोकस के साथ होगा. इसका इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का होगा. इसका रैम 512 एमबी का होगा. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की भी सुविधा होगी.