बहुचर्चित कंपनी नोकिया ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लुमिया 530 और 530 डुअल सिम लॉन्च कर दिया है. इसका स्क्रीन 4 इंच की है जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है.
ये है खासियत
1. यह फोन 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रॉसेसर से लैस है और विंडोज 8.1 से चलता है.
2. इसके पीछे में 5एमपी का फिक्स्ड कैमरा है लेकिन सामने कोई कैमरा नहीं है. इसमें डुअल सिम का भी विकल्प है और उसे लुमिया 530 डुअल सिम का नाम दिया गया है.
3. इस फोन का वजन 129 ग्राम है जबकि इसकी मोटाई 11.7 मिमी है. इसका रैम 512 एमबी का है जबकि इसमें इंटरनल स्टोरेज 4जीबी का है. इसमें 128 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है.
4. इसमें 3.5 ऑडियो जैक तो है ही एफएम रेडियो भी है. इसमें अन्य फीचर जैसे 3जी, वाई-फाई 802, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस वगैरह है. इसकी बैटरी 1430 एमएएच की है.
5. नोकिया लुमिया 530 तथा 530 डुअल सिम ऑरेंज, चमकदार हरा, सफेद, डार्क ग्रे रंगों में उपलब्ध है.
6. लुमिया 530 की कीमत 85 यूरो (लगभग 6,890 रुपये) है. ये फोन अगस्त से भारत सहित कई देशों में मिलने लग जाएंगे.