scorecardresearch
 

Nokia C01 Plus हुआ भारत में लॉन्च, मिलती है 3000mAh की बैटरी, जानिए कीमत और फीचर्स

Nokia C01 Plus Price In India: नोकिया ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह फोन 3000mAh की बैटरी और 2GB RAM के साथ आता है. हैंडसेट को आप फ्लिपकार्ट, Amazon और Nokia.com से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत.

Advertisement
X
Nokia C01 Plus
Nokia C01 Plus
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Nokia C01 Plus का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च
  • फोन में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलता है
  • इसमें 5MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा लगा है

HMD ग्लोबल ने Nokia C01 Plus का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन का 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च हुआ है. यह हैंडसेट एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है. Nokia C01 Plus पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था. कंपनी ने सिर्फ इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है. फोन 5MP के रियर और 2MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. डिवाइस एंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स. 

Advertisement

Nokia C01 Plus की कीमत

2GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले Nokia C01 Plus की कीमत 6,799 रुपये है. नोकिया ने इसका 2GB RAM + 16GB स्टोरेज वेरिएंट पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन अब इसकी कीमत 6,299 रुपये है. दोनों ही वेरिएंट को आप फ्लिपकार्ट, Amazon और Nokia.com से खरीद सकते हैं. जियो सब्सक्राइबर्स को 600 रुपये का इंस्टैंट प्राइस सपोर्ट मिलेगा. 

स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल सिम सपोर्ट वाला Nokia C01 Plus एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है. इस फोन में 5.45-inch की HD+ स्क्रीन दी गई है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 295PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है. डिवाइस 1.6GHz के ऑक्टाकोर Unisoc SC9863a प्रोसेसर के साथ आता है.

इसमें 2GB RAM और 32GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में Nokia C01 Plus में 5MP का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 2MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Advertisement

दोनों ही कैमरा LED फ्लैश के साथ आते हैं. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है. हैंडसेट में जीपीएस और फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है, जो 5W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Advertisement
Advertisement