scorecardresearch
 

Nokia का फिर से धमाका! लगभग 6,500 रुपये में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Nokia C2 2nd Edition को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसे MWC 2022 में पेश किया था. अब इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी दे दी गई है.

Advertisement
X
Nokia C2 2nd Edition
Nokia C2 2nd Edition
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूरोप में लॉन्च हुआ है नोकिया का ये नया स्मार्टफोन
  • भारत में उपलब्धता पर फिलहाल नहीं दी गई जानकारी

Mobile World Congress (MWC) 2022 टेक इवेंट के दौरान Nokia ने Nokia C21 और Nokia C21 Plus के साथ Nokia C2 2nd Edition को पेश किया था. ये टेक इवेंट इस साल फरवरी महीने में हुआ था. 

Advertisement

हालांकि, कंपनी ने Nokia C2 2nd Edition की कीमत और उपलब्धता के बारे में उस टाइम नहीं बताया था. कंपनी ने इसे अब खरीदने के लिए उपलब्ध करवा दिया है. ये हैंडसेट फिलहाल Europe में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. 

Nokia C2 2nd Edition की कीमत

Nokia C2 2nd Edition की कीमत यूरोप में 79 यूरो (लगभग 6,500 रुपये) रखी गई है. इस हैंडसेट को भारत में कह उपलब्ध करवाया जाएगा कंपनी ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है. Nokia के इसे स्मार्टफोन को ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. 

ये भी पढ़ें:- साथ लेकर घूमें Portable Fridge, बड़े काम का है ये 1,500 रुपये से भी कम में आने वाला गैजेट

Nokia C2 2nd Edition के स्पेसिफिकेशन्स 

Nokia C2 2nd Edition में 5.7-इंच IPS स्क्रीन दी गई है. इसका रेज्योलूशन 960 x 480 पिक्सल का है. इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में MediaTek का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. जिसे 1.5GHz पर क्लॉक किया गया है. 

Advertisement

इस डिवाइस में 1GB और 2GB रैम ऑप्शन दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है. एडिशनल स्टोरेज के लिए इसमें microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है. ये Android 11 Go edition पर चलता है. कंपनी ने वादा किया है इसमें 2 साल तक सिक्योरिटी पैच दिया जाएगा. 

इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है लेकिन, ये फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में 5-मेगापिक्सल का LED फ्लैश के साथ दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए भी 5-मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. 

इसमें 2,400mAh की बैटरी 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, 2.4GHz Wi-Fi, GPS, एक microUSB पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. ये फोन सिंगल सिम वर्जन में आता है. 

 

Advertisement
Advertisement