scorecardresearch
 

Nokia C3 भारत में लॉन्च, क़ीमत 7,499 रुपये से शुरू, 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी

Nokia C3 भारत में लॉन्च हो चुका है. इस बजट स्मार्टफोन में Android 10 दिया गया है और इसके साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दी गई है.

Advertisement
X
Nokia C3
Nokia C3
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Nokia C3 के साथ मिलेगी 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी
  • इस स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है.
  • भारत में इसकी बिक्री 17 सितंबर से शुरू हो रही है.

HMD Global ने भारत में Nokia C3 लॉन्च किया है. ये बजट स्मार्टफ़ोन है और इसकी क़ीमत 7,499 रुपये से शुरू है.

Advertisement

इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. बेस वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB की स्टोरेज है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है.

Nokia C3 की बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी. 10 सितंबर से इसके लिए नोकिया की वेबसाइट पर प्री बुकिंग शुरू होगी. इस स्मार्टफ़ोन को स्यान और सैंड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.

कंपनी ने कहा है कि इसके साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी जाएगी.

Nokia C3 स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Nokia C3 में 5.99 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और आईपीएस पैनल का यूज किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में ऑक्टाकोर  Unisoc प्रोसेसर दिया गया है.

इस स्मार्टफ़ोन में फोटॉग्रफी के लिए सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल का है. इसके साथ एलईडी फ़्लैश है. सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

Nokia C3 में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सहित एफ़एम जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, हेजफोन जैक जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं.

Nokia C3 में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट के लिए एक बटन दिया गया है. इस फ़ोन में रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर भी है. फ़ोन की बैटरी 3,040mAh की है.

कंपनी ने दावा किया है कि ये फ़ोन सिंगल चार्ज पर 50 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है. स्टैंडबाय के लिए कंपनी ने कहा है कि ये 16.5. दिन तक रह सकता है.

 

Advertisement
Advertisement