scorecardresearch
 

Nokia 3310 के साथ लॉन्च हुए तीन नए स्मार्टफोन्स, जानिए ये होगा खास..

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया का इवेंट शुरू हो चुका है और अब कंपनी नए हैंडसेट लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
आज होगी नोकिया की दुबारा वापसी
आज होगी नोकिया की दुबारा वापसी

Advertisement

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया अपने नए हैंडसेट पेश करेगी. लाइव अपडेट्स के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें और आसान शब्दों में नोकिया के नए हैंडसेट के बारे में जानें..

LIVE UPDATES

लाइंव इवेंट खत्म हो चुका है.. हमें दीजिए इजाजत.. अब से कुछ देर में हम नोकिया के सभी हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर के बारे में बताएंगे.

Update - Nokia 3310 में  मिलेगा पुराना सांप वाला गेम और पुरानी रिंगटोन

Update - 1 महीने की स्टैंडबाइ टाइम के साथ लॉन्च हुआ Nokia 3310

Update - Nokia 3310 हुआ लॉन्च..

Update - दुनिया भर में इन तीनों स्मार्टफोन की बिक्री इस साल के दूसरे क्वार्टर में होगी....

Update - नोकिया के स्मार्टफोन्स में गूगल क्लाउड के जरिए मिलेंगे अनोलिमिटेड स्टोरेज..

Update - ये तीनों स्मार्टफोन दुनिया भर में मिलेंगे..

Update - लेमिनेटेड गोरिल्ला ग्लास के साथ लॉन्च होंगे नोकिया के सभी स्मार्टफोन्स..

Advertisement

Update - Nokia 5 के बाद कंपनी ने लॉन्च किया Nokia 3, इसकी कीमत 139 यूरो होगी..

Update - 4 कलर में उपलब्ध होगा Nokia 5.. कीमत होगी 189 यूरो

Update - नया Nokia 5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च..

Update - Nokia 6 दुनिया भर में मिलेगा..

Update - Nokia 6 के बारे में बताया जा रहा है..

Update - नोकिया के सभी स्मार्टफोन में मिलेंगे गूगल ऐसिस्टेंट

Update - नोकिया के डिवाइस में सिंपल और आसान डिजाइन होंगे

Update - प्रीमियम डिजाइन सिर्फ फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिलेंगे

Update - नोकिया के हैंडसेट में हर महीने मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेट

Update - तीन मामलों में अलग होंगे नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स.. स्पेसिफिकेशन के अलावा कई अगल टेक्नॉलोजी होंगी..

Update - नोकिया के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर स्टेज पर

Update - लोगों को नोस्टैल्जिक करने की तैयारी कर रहे हैं कंपनी के सीईओ..

Update - Foxconn बना रही है नोकिया के स्मार्टफोन्स..

Update - नोकिया की पुरानी यादें की जा रही हैं ताजा.. नूमेला कह रहे हैं, 'अब हमारे पास एंड्रॉयड है'

Update - एचएमडी ग्लोबल के सीईओ आर्टो नूमेला ने संभाला स्टेज, कहा नोकिया का नया चैप्टर शुरू करना गर्व की बात है..

Update - नोकिया ब्रांड के लाइसेंसिंग के बारे में बात कर रहे हैं सूरी..

Advertisement

Update - नोकिया के प्रेसिडेंट और सीईओ राजीव सूरी स्टेज पर आ गए हैं.. तैयार हो जाएं...

Update- नोकिया ने लॉन्च किया नया हेल्थकेयर ऐप..

Update- नोकिया लोगों को पास लाने का काम करती है और आज रात भी नोकिया इसे जारी रखने का काम करेगी: रैड रोडरिगस

Update- नोकिया टेक्नॉलोजी हेड ब्रैड रोडरिगस स्टेज पर लोगों का स्वागत कर रहे हैं और अपने सेल्यूलर नेटवर्क के बारे में बता रहे हैं.

Update- इवेंट की शुरुआत हो चुकी है और नोकिया का सिग्नेचर ट्यून बज रहा है.. याद तो होगा आपको..

Update - नोकिया ने अपना लाइव वेबकास्ट शुरू कर दिया है, लेकिन साउंड की कुछ दिक्कते हैं.. 

Update - स्टेज सज चुका है और काउंड डाउन टाइमर भी शुरू हो चुका है..

Update -  सिर्फ 9 मिनट बचे हैं, इसके बाद स्टेज पर नोकिया के प्रतिनिधि नए हैंडसेट का करेंगे ऐलान..


नोकिया के सीईओ राजीव सूरी ने कुछ देर पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के एक इवेंट में प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 5G के  बारे में और अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताया है. अब कंपनी का दूसरा इवेंट बस कुछ ही देर में शुरू होगा. इस दौरान लोगों की नजर Nokia 3310 पर है जो अबतक का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन रहा है.

Advertisement

हम आपको पल पल के अपडेट्स लाइव देंगे और यह भी बताएंगे कि Nokia के आने वाले स्मार्टफोन्स में क्या होंगे खास...


मोबाइल और स्मार्टफोन के बाजार से Nokia पूरी तरह से साफ हो चुकी है. लेकिन आज मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के प्री इवेंट में कंपनी एक बार फिर से मोबाइल और स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है. और हम तैयार हैं आपको इस इवेंट की पल पल की खबरें बिल्कुल आसान शब्दों में देने के लिए. नोकिया के हर मोबाइल फोन की तमाम जानकारी हम आपको लाइव देंगे. इसलिए रात 9 बजे हमारे पेज पर आना न भूलें.

हालांकि कंपनी ने पहले ही अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. लेकिन आज के इवेंट में कंपनी अपने सबसे पॉपुलर फोन Nokia 3310 लॉन्च कर सकती है. इसलिए इवेंट और भी खास है.

इस इवेंट पर भी रहेगी हमारी नजर: आज लॉन्च हो रहा है Moto G5 और Moto G5 Plus, ये होंगे स्पेसिफिकेशन

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का कीनोट स्पीच नोकिया के सीईओ राजीव सूरी देंगे और इस दौरान बताया जा रहा है कि नोकिया के चार नए फोन पेश किए जा सकते हैं.

गौरतलब है कि नोकिया के हैंडसेट बनाने का अधिकार अब फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पास है. इस इवेंट के दौरान आपको Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 8 देखने को मिल सकते हैं. लेकिन अभी भी Nokia 3310 पर अभी भी सस्पेंस बरकरा है.

Advertisement

चीनी वेबसाइट वेच के मुताबिक Nokia 3310 में 84X84 मोनोक्रोम कलर डिस्प्ले होगी. रिपोर्ट में इसकी कीमत 59 यूरो (लगभग 4,166 रुपये) बताई गई है.

Nokia 3310 में एंड्रॉयड नहीं होगा, बल्कि यह एक फीचर फोन की तरह ही लॉन्च किया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से फोटोज वायरल हो रही थीं जिनमें इसमें एंड्रॉयड दिखाया गया जो पूरी तरह से काल्पनिक है.

डिजाइन के मामले में पुराने 3310 के मुकाबले यह थोड़ा अलग होगा, क्योंकि इसकी स्क्रीन पहले से बेहतर होगी और ज्यादा ब्राइट होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कलर्स भी होंगे, हालांकि इसकी रेजुलुशन ज्यादा नहीं होगी.

एचएमडी ग्लोबल Nokia 3310 को दो या तीन कलर वैरिएंट रेड यलो और ग्रीन में लॉन्च कर सकती है . सूत्रों के मुताबिक Nokia 3310 मई में भारत आ सकता है और यह दिखने में काफी खूबसूरत होगा.चीनी वेबसाइट वेच के मुताबिक Nokia 3310 में 84X84 मोनोक्रोम कलर डिस्प्ले होगी. रिपोर्ट में इसकी कीमत 59 यूरो (लगभग 4,166 रुपये) बताई गई है.

Advertisement
Advertisement