scorecardresearch
 

Nokia का दिवाली धमाका! 3 दिन की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया सस्ता फोन, जानें कीमत

Nokia G11 Plus Launched in India: भारत में Nokia G11 Plus को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को सस्ते फोन के तौर पर पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर तीन तक चलेगी. इसमें ब्लोटवेयर-फ्री Android 12 दिया गया है. जानिए इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Nokia ने अपना सस्ता फोन किया लॉन्च
Nokia ने अपना सस्ता फोन किया लॉन्च

Nokia G11 Plus को भारत में पेश कर दिया गया है. इस फोन को कंपनी पहले टीज कर रही थी. अब ये फोन भारत आ रहा है. कंपनी ने इसको लेकर कैप्शन दिया है कि ये ब्लोटवेयर-फ्री Android एक्सपीरिएंस के साथ आएगा. 

Advertisement

HMD Global ने इस सस्ते फोन को इस साल जून में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. Nokia G11 Plus में 6.5-इंच की HD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 3 दिन तक चलती है. 

Nokia G11 Plus की कीमत और उपलब्धता

Nokia G11 Plus को सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन को नोकिया इंडिया की साइट पर 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस फोन को Charcoal Grey और Lake Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी जल्द इस सस्ते फोन को लीडिंग रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करवा सकती है. 

Nokia G11 Plus के स्पेसिफिकेशन्स 

Nokia G11 Plus में 6.5-इंच की HD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इसके स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Advertisement

ये ब्लोटवेयर-फ्री एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. इसको लेकर कंपनी ने वादा किया है कि ये दो साल के ओएस अपग्रेड और तीन साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आएगा. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक साथ निभाएगी. इसमें 10W चार्जिंगद सपोर्ट दिया गया है. 

सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फेस अनलॉक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया बै. वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसमें IP52 रेटिंग दी गई है. इसमें USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement