scorecardresearch
 

नोकिया ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैब के साथ धमाकेदार वापसी का किया ऐलान

एक समय मोबाइल की दुनिया की बादशाह रही नोकिया वापसी करने के लिए तैयार है. कंपनी बाजार में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और टैब्स लाने की तैयारी कर रही है...

Advertisement
X
नोकिया फैंस के लिए है खुशखबरी
नोकिया फैंस के लिए है खुशखबरी

Advertisement

'नोकिया' इस नाम से ज्यादातर भारतीय मोबाइल यूजर्स की कई यादें जुड़ी हैं. एक समय मोबाइल के बाजार में इसकी बादशाहत थी, लेकिन एंड्रॉयड ओएस न अपनाने की वजह से धीरे धीरे इसकी चमक फीकी हुई और कंपनी बिक गई. कई साल तक स्मार्टफोन के बाजार से बाहर रहने के बाद अब नोकिया फिर से वापसी करने के लिए तैयार है.

नोकिया ने वापसी का किया ऐलान
नोकिया ने ऐलान किया है कि यह अपने ब्रांड और इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी को अपनी नई कंपनी एचएमडी ग्लोबल में शिफ्ट करेगा. यानी बाजार में एक बार फिर नोकिया के स्मार्टफोन्स दिखेंगे और इस बार इनमें सैम्बियन नहीं बल्कि एंड्रॉयड ओएस होगा.

एचएमडी ग्लोबल के साथ लाइसेंस के लिए करार
नोकिया के आधिकारिक ब्लॉग पर लिखा गया है, ' नोकिया न्यू जेनेरेशन स्मार्टफोन्स और टैबलेट लाने के लिए एचएमडी ग्लोबल से स्ट्रैटीजिक ब्रांड और इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी लाइसेंस का करार कर रही है'. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नोकिया एचएडी ग्लोबल का हिस्सा होगी और  इसके  फीचर फोन, स्मार्टफो और टैबलेट 'नोकिया' ब्रांड से ही बाजार में उपलब्ध होंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि एचएमडी ग्लोबल फिनलैंड की ही कंपनी है जिसके सीईओ नोकिया में अहम पद पर रह चुके ऐर्टो न्यूमेला हैं. इस कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट से नोकिया का फीचर फोन डिपार्टमेंट खरीद लिया है. एचमडी ग्लोबल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नोकिया की तरफ से एक डायरेक्टर होगा.

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया को खरीदा तो जरूर लेकिन लूमिया सीरीज के स्मार्टफोन्स ला कर इसका नाम और खराब ही किया है. लूमिया स्मार्टफोन्स में न तो Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में जान फूंक सके और न ही नोकिया का बड़ा नाम कर पाए.

अब नोकिया माइक्रोसॉफ्ट से अलग है और इसके अपने स्मार्टफोन आएंगे. देखना दिलचस्प होगा कि क्या नोकिया फिर मोबाइल की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम कर पाती है या नहीं.

Advertisement
Advertisement