नोकिया (माइक्रोसॉफ्ट) ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन लूमिया 530 डुअल सिम की बिक्री शुरू कर दी है. कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 7,199 रुपये.
लुमिया 530 विंडोज का सबसे नया फोन है और यह नोकिया के अधिकृत शो रूम के जरिए उपलब्ध है. यह फोन पिछले महीने ही उतारा गया था और अब इसकी बिक्री बकायदा शुरू की गई है.
यह 4 इंच स्क्रीन वाला फोन है जो 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रॉसेसर से चलता है. यह विडोज 8.1 से लैस है और इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा रियर में है. यह डुअल सिम फोन है.
ये हैं खास बातें
स्क्रीन-4 इंच (854x480 पिक्सल) डिस्पले
प्रॉसेसर-1.2जीएचजेड क्वॉड कोर 200 प्रॉसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टम-विंडोज 8.1 ओएस
कैमरा-5एमपी फिक्स्ड ऑटो फोकस
आकार-11.7 मिमी मोटा
वजन-129 ग्राम
रैम-512 रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज
ऑडियो-3.5मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ, जीपीएस
बैटरी-1430 एमएएच
रंग-डार्क ग्रे, ऑरेंज, सफेद और हरा
कीमत-7,345 रुपये