scorecardresearch
 

नोकिया लुमिया 830 की कीमत घोषित

नोकिया लुमिया की कीमत घोषित हो गई है और यह फ्लिपकार्ट पर 27,600 रुपए में उपलब्ध है. यह सिंगल सिम फोन है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन400 क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है.

Advertisement
X
नोकिया लुमिया स्मार्टफोन
नोकिया लुमिया स्मार्टफोन

नोकिया लुमिया की कीमत घोषित हो गई है और यह फ्लिपकार्ट पर 27,600 रुपए में उपलब्ध है. यह सिंगल सिम फोन है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन400 क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है.

Advertisement

इस फोन का स्क्रीन 5 इंच का है जिसमें आईपीएस क्लियर ब्लैक टेक्नोलॉजी है. यह हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन वाला है. इसमें कोनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्स है यानी खरोंच लगने का खतरा नहीं.

यह 3जी को सपोर्ट करता है. इसका वजन 150 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.5 मिमी है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 128 जीबी तक स्टोरेज स्पेस के लिए माइक्रो एसडी कार्ड है.

इसका रि‍यर कैमरा 10 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 0.9 एमपी का है. रियर कैमरा ऑटो फोकस है और उसमें एलईडी सपोर्ट है. इससे एपएचडी वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

इसके अन्य फीचर हैं 3जी, एफएम रेडियो, एनएफसी, ब्लूटुथ और जीपीएस. इसकी 2200 एमएएच की है जो 12 घंटे का टॉकटाइम 2जी पर और 14 घंटे का 3जी पर देता है.

Advertisement

इसकी कीमत 27, 600 रुपये है लेकिन चमकदार ऑरेंज कलर वाला हैंडसेट थोड़ा महंगा है और यह 28,248 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement