scorecardresearch
 

भारत में बनेगा Nokia 3310 और इसके एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स

भारत में हैंडसेट बनने का मतलब यहां कीमतें भी कम होंगी यानी बाजार में दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. एक सेटेंटमेंट में कंपनी के सीईओ ने कहा है कि भारत में बिकने वाले सभी नोकिया हैंडसेट मेड इन इंडिया होंगे.

Advertisement
X
भारत में बनेगा Nokia
भारत में बनेगा Nokia

Advertisement

नोकिया अपने तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन और अपने पॉपुलर फीचर फोन 3310 के साथ बाजार में वापसी कर चुका है. अब खबर यह है कि नोकिया के नए स्मार्टफन्स भारत में ही बनेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक जून में भारत में नोकिया के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं.

इतना ही नहीं, फिंनलैंड की कंपनी एचमएडी ग्लोबल के पास अब नोकिया के हैंडसेट बनाने का लाइसेंस है उसने अपने हैंडसेट बनाने की भी तैयारी की है. जाहिर है जब नोकिया भारत में बनेगा तो इसके हैंडसेट पर मेड इन इंडिया का टैग तो होगा ही.

भारत नोकिया के लिए पहले से ही बड़े बाजारों में से एक रहा है. और जब दुबारा से कंपनी की वापसी हुई है तो निश्चित तौर पर कंपनी इसे भुनाना चाहेगी. इस क्रम में यहां के मार्केट शेयर में कब्जा जमाने के लिए कंपनी देश में अपने हैंडसेट आक्रामक कीमतों के साथ भी लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

एचएमडी ग्लोबल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता ने फोन अरीना वेबसाइट को बताया है कि जून तक भारत में Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा है कि भारत में इन हैंडसेट को फॉक्सकॉन के जरिए बनवाया जाएगा.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के इवेंट में कंपनी के प्रेसिडेंट ने कहा था कि नोकिया के हैंडसेट Foxconn बनाएगी. भारतीय बाजार में कंपनी ज्यादातर ऑफलाइन यूजर्स को टार्गेट करेगी जैसा पहले था.

एचएमडी ग्लोबल के सीईओ आर्तो नूमेला ने कहा है कि कंपनी भारत में नोकिया हैंडसेट बनाने के लिए फॉक्सकोन के साथ पार्टनर्शिप करेगी. इमकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुतिक Nokia 3310 भी मेड इन इंडिया होगा और जून से यहां इसकी बिक्री शुरू होगी.

भारत में हैंडसेट बनने का मतलब यहां कीमतें भी कम होंगी यानी बाजार में दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. एक सेटेंटमेंट में कंपनी के सीईओ ने कहा है कि भारत में बिकने वाले सभी नोकिया हैंडसेट मेड इन इंडिया होंगे.

Nokia 3310 को €49 में लॉन्च किया गया है और भारत में यह 3,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.

Advertisement
Advertisement