scorecardresearch
 

4 अप्रैल को भारत में लॉन्च होंगे Nokia के ये स्मार्टफोन्स

इन तीनों स्मार्टफोन्स की संभावित कीमतों की बात करें तो Nokia 6 (2018) की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है, जबकि Nokia 7 Plus की कीमत 30,000 के अंदर हो सकती है. Nokia 8 Sirocco कंपनी का हाई एंड स्मार्टफोन है और इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है.

Advertisement
X
Nokia 8 Sirocco
Nokia 8 Sirocco

Advertisement

फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल 4 अप्रैल को भारत में नए नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेज दिए हैं. हालांकि इस इवेंट में कौन से स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे ये साफ नहीं है.

कंपनी ने हाल ही में Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco ग्लोबल लॉन्च किया है, इसलिए उम्मीद है कि ये तीनों स्मार्टफोन 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा हाल ही में Nokia 1 Android Oreo Go edition लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,499 रुपये है.  

इन तीनों स्मार्टफोन्स की संभावित कीमतों की बात करें तो Nokia 6 (2018) की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है , जबकि Nokia 7 Plus की कीमत 30,000 के अंदर हो सकती है. Nokia 8 Sirocco कंपनी का हाई एंड स्मार्टफोन है और इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है.

Advertisement

Nokia 7 Plus की खासियत

Nokia 7 Plus में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9  है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है और 4GB रैम दिय़ा गया है. इसकी बिक्री अप्रैल की शुरुआत से होगी.

Nokia 7 Plus में Android 8.0 Oreo दिया गया है और आने वाले समय में इसमें नए अपडेट्स भी मिलते रहेंगे.  

Nokia 7 Plus की खासियत इसमें दिया गया कैमरा भी है. इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/1.75 जबकि दूसरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.6 है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है. इन कैमरों में Zeiss ऑप्टिक्स दिया गया है जो कंपनी काफी पहले भी अपने मोबाइल फोन में देती थी.  

Nokia 8 Sirocco  

Nokia 8 Sirocco में 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.5- इंच QHD (1440x2560 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा. इसमें 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. 13 मेगापिक्सल वाले कैमरे में टेलीफोटो लेंस दिया गया है जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम मौजूद है. डुलअ रियर कैमरे के साथ डुअल टोन LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं Nokia 8 Sirocco के फ्रंट में फिक्स्ड फोकस लेंस और f/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

Nokia 8 Sirocco की इनबिल्ट मेमोरी 128GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है. ये एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है और इसको IP67 रेटिंग दी गई है. यानी ये वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंस है.

Advertisement
Advertisement