लगभग सभी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अब तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं. नोकिया क्यों पीछे रहे, अब एक लीक से ये खुलासा हुआ है कि एचएमडी ग्लोबल जल्द ही तीन रियर कैमरे के साथ नोकिया का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि अभी Nokia 9 Pure View का नंबर है और रिपोर्ट्स हैं कि इसमें तीन या चार नहीं बल्कि पांच रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक तस्वीर लीक हुई है जिसे हम वेरिफाई नहीं कर सकते. इसमें फोन के रियर पैनल पर तीन कैमरे देखे जा सकते हैं. यहां आप रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं देख सकते. यानी कंपनी इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है.
लीक से यह भी सामने आ रहा है कि डिस्प्ले में नॉच नहीं होगा और फ्रंट में कोई कैमरा भी दिख रहा है. कंपनी इस बार वीवो की तरह पॉप या ओपो की तरह स्लाइडर फ्रंट कैमरे पर काम कर रही है.
Nokia 9 से जुड़ी रिपोर्ट की बात करें तो इसकी भी जानकारियां लीक हो रही है. इस स्मार्टफोन में तीन या चार नहीं, बल्कि पांच कैमरे होंगे. इसमें कंपनी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर दे सकती है. ये स्मार्टफोन Android One प्लेटफॉर्म पर चलेगा यानी इसमेंAndroid 9 Pie दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी और इसके बेजल बतले होंगे. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसमें ग्लास बॉडी होगी या मेटल बॉडी.
नोकिया इस स्मार्टफोन को इसी साल सितंबर में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे टाल दिया गया. इसलिए उम्मीद है इसे 2019 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है.