HMD ग्लोबल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2018) ट्रेड शो से पहले रविवार को बार्सिलोना स्पेन में नोकिया मोबाइल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट में Nokia नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये स्मार्टफोन्स Nokia 1 और Nokia 7 Plus हो सकते हैं. साथ ही हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Nokia 6 (2018) का भी ग्लोबल डेब्यू किया जा सकता है.
इन स्मार्टफोन्स के अलावा पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए Nokia 3310 4G स्मार्टफोन को भी इस इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. नोकिया मोबाइल प्रेस कॉन्फ्रेंस रविवार 25 फरवरी को 4pm CET (8:30pm IST) से शुरू होगा. HMD ग्लोबल नोकिया मोबाइल फेसबुक पेज पर लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग नोकिया के वेबसाइट पर भी होगी. साथ ही हम भी यहां आपको पल-पल की लाइव अपडेट देते रहेंगे.
नोकिया 1 की बात करें तो ये एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) यानी एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन का पहला बैच हो सकता है. इस स्मार्टफोन की जानकारियां काफी बार लीक हुईं हैं. इसमें HD (720x1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी हो सकती है.
दूसरी तरफ Nokia 7 Plus की बात करें तो इसमें 18:9 रेशियो के साथ 6-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (12 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल), 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. रिपोर्ट्स ये भी है कि Nokia 7 Plus एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन हो सकता है.