अगर आप नोकिया लूमिया खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है! नोकिया अपने स्मार्टफोन लूमिया 520, 620 और 720 सीरीज को विडोंज 8.1 प्लेटफॉर्म पर ला रही है.
नोकिया लूमिया 520 का फिलहाल दाम 7,505 रुपये, 620 का 10,999 रुपये और 720 का 15,979 रुपये है.
इसके अलावा इनकी कीमत 7000 रुपये तक पहुंच
सकती है. यानी कि इस सीरीज के दाम गिरेंगे.
2 मिनट में देखिए नोकिया Lumia 630 का वीडियो रिव्यू
नोकिया इंडिया के एमडी पी बालाजी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'लूमिया सीरीज अब पहले से कम दाम में मिलेगा.'
नोकिया इंडिया फिलहाल 8000 से 12000 रुपये के बीच आने वाले विंडोज बेस्ड स्मार्टफोन पर ध्यान दे रहा है.
सिंगल सिम नोकिया लूमिया 630 की बिक्री शुरू, कीमत घोषित